Ashes 2023 : रूट और बेयरस्टो के धमाके से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया माकूल जवाब, हासिल की 377 रनों की विशाल बढ़त

Ashes 2023 : रूट और बेयरस्टो के धमाके से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया माकूल जवाब, हासिल की 377 रनों की विशाल बढ़त

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों पर रोकने के बाद ओवल के मैदान में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कहर बरपा डाला. एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो रूट (91) और जॉनी बेयरस्टो (78) की धमाकेदार बल्लेबाजी से तीसरे दिन के अंत तक 9 विकेट पर 389 रन बनाए. जिससे पहली पारी में 283 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 377 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर डाली है. इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन के अंत तक जेम्स एंडरसन 8 रन जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड दो रन बनाकर नाबाद रहे.

 

79 रनों की हुई ओपनिंग साझेदारी 


दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 295 रनों पर सिमट गई थी. जिससे उसके पास सिर्फ 12 रनों की बढ़त थी. अब मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक बार फिर बैजबॉल वाले अंदाज से शुरुआत की और जैक क्रॉली व बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की ठोस ओपनिंग शुरुआत हुई. तभी बेन 55 गेंदों में 7 चौके से 42 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए. इसके बाद जैक भी 76 गेंदों में 9 चौके से 76 रन बनाकर चलते बने. 140 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स और जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए तेज तर्रार अंदाज से 73 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन स्टोक्स मजबूत शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. वह 67 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के से 42 रन बनाकर चलते बने.

 

स्टोक्स का रिकॉर्ड 


स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान के छक्का लगाया. जो वर्तमान में जारी एशेज सीरीज का उनका 15वां छक्का था. इसके साथ ही अब वह एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 14 छक्कों के साथ ये रिकॉर्ड केविन पीटरसन के नाम था.

 

रूट और बेयरस्टो ने पलटी बाजी 


स्टोक्स के जाने के बाद हालांकि रूट ने टेस्ट क्रिकेट में आकर्षक रिवर्स स्वीप शॉट से छक्का भी लगाया. जिससे उन्होंने 106 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 91 रन बनाए. लेकिन शतक ज़माने से चूक गए. रूट के बाद इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 103 गेंदों पर 11 चौके से 78 रनों की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड 300 से अधिक रनों की बढ़त बनाने में सफल रहा. इस तरह इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक 9 विकेट पर 389 रन बनाए. उनकी तरफ से जेम्स एंडरसन 8 रन जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड दो रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विकेट मिचेल स्टार्क तो तीन विकेट टॉड मर्फी ने लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI: रोहित-विराट दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं, हार्दिक बने कप्तान, इन दो धुरंधरों को मिली जगह

IND vs WI : 245 दिन बाद भी नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला, 9 रन बनाकर हुए OUT, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा