किसी ने खोली कॉफी कंपनी तो कोई बनने वाला है कमेंटेटर, जानिए WTC जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स मैदान से बाहर क्या करते हैं?

किसी ने खोली कॉफी कंपनी तो कोई बनने वाला है कमेंटेटर, जानिए WTC जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स मैदान से बाहर क्या करते हैं?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अभी एशेज 2023 के लिए इंग्लैंड में हैं. पिछले दिनों उसने पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से मात दी थी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब एशेज सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे. साल 2001 के बाद से उनकी टीम ने इंग्लैंड में यह प्रतिष्ठित सीरीज नहीं जीती है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेटर्स जितना पैसा नहीं मिलता है. साथ ही उन्हें अपने देश में ज्यादा ग्लैमर भी नहीं मिलता है. ऐसे में खिलाड़ी खेल के करियर के दौरान आगे के जीवन की तैयारी कर लेते हैं. आगे जानिए ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े खिलाड़ी मैदान से बाहर क्या करते हैं.

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के नंबर एक गेंदबाज हैं. वे मैदान में जिस तरह से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हैं कुछ ऐसा ही उन्होंने इसके बाहर भी कर रखा है. वे रियल एस्टेट में निवेश करते हैं. उन्होंने 2021 में 6.6 मिलियन डॉलर में घर खरीदा था जिस उन्होंने हाल ही में 12.4 मिलियन डॉलर में बेचा था. यानी जितने में लिया उससे दुगुने में बेचा. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार, स्मिथ अपनी प्रोपर्टीज के चलते हजारों डॉलर का किराया लेते हैं. उनकी एक प्रोपर्टी न्यू यॉर्क में भी है.

कहां पैसा लगाते हैं पैट कमिंस


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी प्रोपर्टी में निवेश करते हैं. उन्होंने हाल ही में सिडनी में 9.5 मिलियन डॉलर का घर खरीदा है. इससे पहले उन्होंने 2019 में नौ लाख डॉलर में एक कॉटेज और 2013 में 1.3 मिलियन डॉलर में तीन बैडरूम का अपार्टमेंट लिया था.

 

नाथन लायन सुनने में असमर्थ क्रिकेटर्स के लिए साइन लैंग्वेज सीख रहे हैं. वे संन्यास के बाद डीफ टीम के मेंटॉर बनना चाहते हैं. उन्होंने पिछले साल न्यूज कॉर्प को बताया था कि क्रिकेट से इतर यह उनका एक छोटा सा प्रोजेक्ट है.

 

मार्नस लाबुशेन हाल ही में भारत दौरे पर कॉफी के चलते सुर्खियों में आए थे. वे अपने साथ कॉफी मशीन और कॉफी लाए थे. अब उन्होंने खुद की कंपनी खोल ली है. इसका नाम रन क्लब है.

 

ये भी पढ़ें

Ruturaj Gaikwad का T20 में धूमधड़ाका जारी, केदार जाधव की टीम के खिलाफ 27 गेंद में 10 चौके-छक्के लगाकर मचाया तूफान
IND vs WI Test: टीम इंडिया 21 साल और 23 टेस्ट से वेस्ट इंडीज से टेस्ट नहीं हारी, अब निशाने पर 50 साल पुराना रिकॉर्ड