IND vs WI Test: टीम इंडिया 21 साल और 23 टेस्ट से वेस्ट इंडीज से टेस्ट नहीं हारी, अब निशाने पर 50 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs WI Test: टीम इंडिया 21 साल और 23 टेस्ट से वेस्ट इंडीज से टेस्ट नहीं हारी, अब निशाने पर 50 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs West Indies Test Record: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जुलाई में वेस्ट इंडीज के दौरे पर जा रही है. यहां पर दो टेस्ट की सीरीज के साथ उसका दौरा शुरू होगा जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले भी शामिल रहेंगे. टीम इंडिया के पास इस दौरान वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा. भारत 2002 के बाद से विंडीज टीम के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 23 टेस्ट खेले गए हैं और इनमें से कोई भी वेस्ट इंडीज नहीं जीत पाया. यानी भारत 21 साल और 23 टेस्ट से कैरेबियन टीम के खिलाफ अजेय है. दोनों के बीच जो 23 टेस्ट हुए उनमें से भारत ने 14 जीते हैं और नौ ड्रॉ हुए हैं. अब भारत के निशाने पर वेस्ट इंडीज का 50 साल पुराना रिकॉर्ड है. आगे जानिए यह कौनसा रिकॉर्ड है.

 

दरअसल आपस में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान बिना हारे सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में वेस्ट इंडीज की भारत पर बढ़त है. उसने बिना हारे लगातार 24 टेस्ट टीम इंडिया के खिलाफ खेले. ऐसा 1948 से 1971 के बीच हुआ. तब विंडीज टीम ने 24 में से 12 टेस्ट जीते थे और इतने ही ड्रॉ कराए थे. 1971 वो साल था जब भारत ने इस टीम के खिलाफ पहली बार कोई सीरीज जीती थी. इसके जरिए वेस्ट इंडीज का अजेय रहने का सिलसिला टूटा था. यानी 50 साल पहले. अब जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के जरिए भारत के पास विंडीज टीम का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा. दो टेस्ट की सीरीज वह जीत जाती है तो वह वेस्ट इंडीज से आगे निकल जाएगा.

 

शुरू में वेस्ट इंडीज रहा आगे अब भारत का है बोलबाला


भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 1948 से हुआ था. पहली सीरीज भारत में खेली गई थी जिसमें पांच टेस्ट हुए थे और विंडीज टीम 1-0 से विजयी रही थी. उसने दोनों टीमों के बीच पहली पांचों सीरीज जीती थी. फिर 1971 में यह सिलसिला टूटा जब भारत ने कैरेबियाई द्वीपों में जाकर 1-0 से सीरीज अपने नाम की. फिर 1978-79 में भारत फिर से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा. इसके बाद उसे अगली सीरीज जीतने में 23 साल लग गए. 2000 में टीम इंडिया ने तीसरी बार वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती. तब से वह अजेय है और अभी तक लगातार आठ सीरीज जीत चुकी है.

 

भारत-वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में कौन आगे

 

कुल सीरीज- 24
भारत ने जीती- 10 (1971, 1979, 2002, 2006, 2011, 2011, 2013, 2016, 2018 और 2019)
वेस्ट इंडीज ने जीती- 12 (1948-49, 1953, 1958-59, 1962, 1966, 1974-75, 1976, 1983, 1983, 1989, 1997 और 2002)
ड्रॉ- 2 (1987-88, 1994)


भारत-वेस्ट इंडीज टेस्ट मैचों में किसने कितने जीते


कुल टेस्ट- 98
वेस्ट इंडीज ने जीते- 30
भारत ने जीते- 22

 

ये भी पढ़ें

'अफसोस होगा कि बल्लेबाज की बजाए बॉलर बना, टीम में अब दोस्त नहीं होते', अश्विन ने WTC Final नहीं खेल पाने पर दी प्रतिक्रिया
MLC 2023: सुपर किंग्स के लिए फिर से खेलेंगे अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, ये खिलाड़ी भी रहेंगे साथ

'मैंने नहीं, विराट ने झगड़ा शुरू किया', नवीन उल हक ने कोहली को ठहराया लड़ाई का जिम्मेदार, बताया कैसे बिगड़ी थी बात