Moeen Ali Test Retirement: इंग्लैंड (England Cricket Team) के स्पिनर मोईन अली (Moeen Ali) टेस्ट क्रिकेट से फिर से रिटायर हो गए. वे जून 2023 में ही संन्यास से लौटे थे. मोईन अली ने Ashes 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के बाद दोबार क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. दी ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट को इंग्लैंड ने 49 रन से जीता और सीरीज को 2-2 से बराबर किया हालांकि एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में ही रहेगी. मोईन को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज के लिए संन्यास से वापस बुलाया था. उन्होंने इस सीरीज में चार टेस्ट खेले. इनमें एक अर्धशतक की मदद से 180 रन बनाए और नौ विकेट लिए.
पांचवें टेस्ट के खत्म होने के बाद मोईन ने बताया कि उन्होंने संन्यास का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मेरा काम हो गया है. अगर स्टोक्सी ने मुझे दोबारा मैसेज किया तो मैं इसे डिलीट कर दूंगा. मुझे मजा आया और जीतकर जाना अच्छा है.' वहीं सीरीज की समाप्ति के बाद स्टोक्स ने मोईन को सराहा था. उन्होंने कहा, 'जैक लीच की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के बाद मोईन आया. मैंने उसे चुना क्योंकि मुझे उसकी क्षमता का पता था. वह शानदार रहा. हम मोईन को सोचने देंगे और भारत से सीरीज के लिए फैसला करने देंगे.' इंग्लैंड की अगली टेस्ट सीरीज अब भारत से जनवरी-फरवरी 2024 में है.
मोईन ने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 76 रन देकर तीन शिकार किए. इससे इंग्लैंड को आखिरी दिन 49 रन से जीतने में मदद मिली. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सेशन में सात विकेट गंवाए जिससे 2001 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का उसका सपना पूरा नहीं हो पाया. संन्यास से वापस आने के बाद मोईन ने टेस्ट 200 विकेट और 3000 रन का कमाल पूरा किया.
ये भी पढ़ें
Ben Stokes : बेन स्टोक्स ने स्मिथ का एक हाथ से पकड़ा कैच, फिर कैसे छूट गई गेंद, देखें Video
Stuart Broad : 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया वो करिश्मा, जो अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका
Team India : जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया में लौटा एक और धाकड़ तेज गेंदबाज, जो करीब एक साल से था बाहर