आयरलैंड (Team India for Ireland Tour) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इस टीम से भारत को दो बड़ी खुशखबरी मिली है. जिसके लिए पिछले साल सितंबर माह से चोटिल चलने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जहां वापसी हुई है. वहीं उनके साथ एक और अन्य तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में जगह दी गई है. जो पिछले साल 2022 में अगस्त माह से भारतीय क्रिकेट से दूर था.
रिहैब कर रहे थे कृष्णा
आयरलैंड के खिलाफ बुमराह के साथ टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैच खेल चुके प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी हुई है. कृष्णा को स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या आ गई थी. जिसके बाद उनकी चोट का इलाज हुआ और वह भी बुमराह के साथ पिछले काफी समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे थे.
टी20 लीग में चटकाए 4 विकेट
कृष्णा को हाल ही में कर्नाटक में होने वाली टी20 लीग में खेलते हुए देखा गया था. जिसमें उन्होंने एक टी20 मैच के दौरान चार विकेट अपने नाम करके फिटनेस साबित कर दी थी. पीटीआई से एक सूत्र ने बताया कि कृष्णा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वह वनडे क्रिकेट में 10 ओवर का स्पेल डालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. यही कारण है कि कृष्णा को भी आयरलैंड दौरे पर मौका दिया गया है.
वर्ल्ड कप के लिए साबित हो सकते हैं अहम कड़ी
भारत में इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए जसप्रीत बुमराह जहां प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं कृष्णा भी अगर फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो वह भी वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. 27 साल के हो चुके कृष्णा भारत के लिए अभी तक 14 वनडे मैचों में 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह डेब्यू करते नजर आएंगे. कृष्णा भी अपनी चोट के चलते आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के नहीं खेल सके थे.
टीम इंडिया इस प्रकार है :- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.
भारत का आयरलैंड दौरा इस प्रकार है :-
18 अगस्त, पहला टी20I, मालाहाइड, डबलिन
20 अगस्त, दूसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन
23 अगस्त, तीसरा टी20I, मालाहाइड, डबलिन
ये भी पढ़ें :-
मुंबई इंडियंस की टीम में आते ही घातक हुआ यह बॉलर, 4 मैच में ही लिए 15 विकेट, बैटिंग भूले बल्लेबाज!
क्या केएल राहुल-श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले नहीं हो पाएंगे फिट? राहुल द्रविड़ के इस बयान ने जगाई चिंता