स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, इतिहास में ऐसा करने वाले बने दूसरे अंग्रेज गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 600 विकेट, इतिहास में ऐसा करने वाले बने दूसरे अंग्रेज गेंदबाज

लेजेंड्री इंग्लिश क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने नया इतिहास बना दिया है. एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन ही ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर पर इस गेंदबाज ने कमाल कर दिया. ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं. ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड का विकेट लेकर ये कमाल किया. ब्रॉड अब इंग्लैंजड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन 600 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा ब्रॉड मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले की सूची में भी शामिल हो चुके हैं.

 

 

 

इसके साथ ही ब्रॉड एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अब तक एशेज में कुल 149 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम को पीछे छोड़ा.  ब्रॉड से आगे ग्लेन मैक्ग्रा, डेनिस लिलि और शेन वॉर्न हैं.

 

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

 

मुथैया मुरलीधरन- 800
शेन वॉर्न- 709
अनिल कुंबले- 619
जेम्स एंडरसन- 688
स्टुअर्ट ब्रॉड- 600

 

ब्रॉड ने अब तक कुल 165 टेस्ट खेले हैं. लेफ्ट आर्म पेसर ने सबसे लंबे फॉर्मेट में साल 2007 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. एशेज में सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा ब्रॉड ने साल 2015 में ट्रेंट ब्रिज में दर्ज किया था. इस गेंदबाज ने उस दौरान एक पारी में 8 विकेट लिए थे और सिर्फ 15 रन दिए.

 

टेस्ट करियर के अलावा ब्रॉड ने 121 वनडे और 56 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. हालांकि साल 2016 से वो इंग्लैंड की व्हाइट बॉल फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं. ब्रॉड ने अब तक साल 2014 के बाद से टी20 नहीं खेला है.  

 

ये भी पढ़ें:

IND A vs PAK A: IPL में चूका, पाकिस्तान के खिलाफ सुदर्शन ने छक्के से ठोका शतक, हंगरगेकर के आगे पाकिस्तान धड़ाम, 8 विकेट से जीता भारत

SL vs PAK: डी सिल्वा की बदौलत 279 रन तक पहुंचा श्रीलंका, पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 83 रन, क्रीज पर मौजूद बाबर