Stuart Broad Retirement : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया संन्यास का ऐलान, 602 विकेट लेने के बाद अब आखिरी बार करेंगे गेंदबाजी

Stuart Broad Retirement : इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया संन्यास का ऐलान, 602 विकेट लेने के बाद अब आखिरी बार करेंगे गेंदबाजी

इंग्लैंड के लिए 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर डाला है. ब्रॉड अब एशेज सीरीज 2023 के 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करने मैदान में उतरेंगे. 37 साल के ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद से लगातार खेलते हुए अब उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को पूर्ण विराम दे दिया है. 

 

ब्रॉड के नाम ये बड़ा करिश्मा 

 

नॉटिंघमशर से आने वाले ब्रॉड ने जेम्स एंडरसन के साथ जोड़ी बनाकर टेस्ट क्रिकेट में कई सालों तक राज किया. ब्रॉड ने दुनिया की हर एक पिच पर विकेट चटकाए. यही कारण है कि इंग्लैंड के लिए 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले वह दूसरे गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं एशेज सीरीज के इतिहास में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले  गेंदबाज भी ब्रॉड बन चुके हैं.  

 

ब्रॉड ने साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर 15 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे. जो कि उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे बेस्ट स्पेल है. उन्हें इस स्पेल के लिए हमेशा इंग्लिश क्रिकेट में याद रखा जाएगा. ब्रॉड ने अपने करियर के दौरान चार बार एशेज सीरीज को अपने नाम किया. जबकि इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे.

 

 

युवराज ने ब्रॉड की 6 गेंद पर मारे थे 6 छक्के


ब्रॉड के करियर की बात करें तो 167 टेस्ट मैचों में अभी तक वह 602 विकेट ले चुके हैं. जबकि इंग्लैंड के लिए 121 वनडे मैचों में उनके नाम 178 विकेट हैं. वहीं 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 65 विकेट शामिल हैं. ब्रॉड का नाम सबसे पहले तब चर्चा में आया था. जब साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के युवराज सिंह ने उनकी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था. हालांकि करियर की शुरुआत में 6 छक्के खाने के बाद ब्रॉड ने हार नहीं मानी और इंग्लैंड के लिए दिग्गज तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में शुमार होकर संन्यास का ऐलान कर डाला.

 

 

जीत से विदाई लेना चाहेंगे ब्रॉड 

 

ब्रॉड अब इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अंतिम बार गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. पहली पारी में ब्रॉड ने दो विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीसरे दिन की समाप्ति तक 9 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए और 377 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है. ब्रॉड अब दूसरी पारी में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाकर विदाई लेना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI: रोहित-विराट दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं, हार्दिक बने कप्तान, इन दो धुरंधरों को मिली जगह

IND vs WI : 245 दिन बाद भी नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला, 9 रन बनाकर हुए OUT, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा