Ashes 2023: इंग्लिश बल्लेबाज ने सहवाग स्टाइल में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को कूटा, मनमर्जी से उड़ाए रन, बाल-बाल बचा धोनी का रिकॉर्ड

Ashes 2023: इंग्लिश बल्लेबाज ने सहवाग स्टाइल में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को कूटा, मनमर्जी से उड़ाए रन, बाल-बाल बचा धोनी का रिकॉर्ड

ENG vs AUS 4th Test: इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में तूफानी अंदाज में 189 रन की पारी खेली. उन्होंने यह रन महज 182 गेंद का सामना करते हुए बनाए. जैक क्रॉली ने शतक ठोकते हुए 21 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने यह कमाल पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने किया. उनकी बैटिंग ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी. वे भी इसी तरह से विस्फोटक तरीके से खेलते हुए विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दिया करते थे. क्रॉली के शतक से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के बनाए 37 रन के स्कोर को बड़े आराम से पार किया और पहली पारी की बढ़त ले ली.

 

क्रॉली ने अपने 50 रन 67 गेंद में पार किए फिर अगले 50 रन महज 26 गेंद में उड़ाते हुए 93 गेंद में शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा. 100 रन पूरे करने के बाद भी उनके रनों की रफ्तार कम नहीं हुई. उन्होंने 152 गेंद में 150 रन का आंकड़ा पार किया और फिर दोहरे शतक की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए. मगर कैमरन ग्रीन की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स बिखेर गई. इससे वे 200 रन का आंकड़ा छूने से चूक गए. इसके साथ ही भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बरकरार रहा. उन्होंने 231 गेंद में 2013 में चेन्नई टेस्ट में यह कमाल किया था. अगर क्रॉली खेलते रहते तो तय बात थी कि धोनी का रिकॉर्ड टूट जाता.

 

 

इंग्लिश बल्लेबाज भले ही दोहरा शतक न लगा पाया हो लेकिन उसने कई अद्भुत कमाल कर दिए. उन्होंने 93 गेंद में शतक पूरा कर इंग्लैंड की ओर से गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया. सबसे तेज का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम हैं जो 86 गेंद में शतक ठोककर उन्होंने अपने नाम लिखा था.

 

क्रॉली ने स्ट्राइक रेट से मारी बाजी

 

एशेज टेस्ट में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के साथ 150 प्लस रन बनाने में क्रॉली दूसरे नंबर पर आ गए. उन्होंने 103.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2021 में ब्रिस्बेन टेस्ट में 102.70 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए थे. एडम गिलक्रिस्ट 2001 में 106.29 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाकर अभी भी सबसे आगे हैं. क्रॉली का 189 रन का स्कोर एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के ओपनर के तौर पर चौथा सर्वोच्च स्कोर रहा. उनसे आगे लेन हटन (364), ग्राहम गूच (196) और ज्यॉफ्री बॉयकॉट (191) हैं.

 

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने फिफ्टी ठोककर किया करिश्मा, कर ली गावस्कर-गांगुली और द्रविड़ की बराबरी, रोहित शर्मा के साथ भी रचा इतिहास
18 साल की तूफानी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, कहा- इस्लाम के हिसाब से जीना चाहती हूं
हार्दिक पंड्या-शुभमन गिल पर BCCI लेगा बड़ा फैसला, टीम इंडिया के साथ इस दौरे पर नहीं भेजेगा!