पाकिस्तान की उभरती हुई क्रिकेटर आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने क्रिकेट से संन्यास का चौंकाने वाला ऐलान किया है. इस युवा खिलाड़ी ने इस्लाम के हिसाब से जीने के लिए क्रिकेट को अलविदा कहा. आयशा नसीम ने साल 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हाल ही में वह महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी खेली थी. उनकी पहचान तूफानी बल्लेबाज के रूप में होती थी. आयशा ने 30 टी20 इंटरनेशनल और चार वनडे मुकाबले खेले. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 128.12 की स्ट्राइक रेट से 369 और वनडे में 33 रन बनाए.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयशा ने कहा, मैं क्रिकेट को छोड़ रही हूं और इस्लाम के हिसाब से अपना जीवन जीना चाहती हूं. उन्होंने अपने फैसले के बारे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दे दी. अभी तक पीसीबी की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेंद में 23 रन बनाकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल था.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी इस खिलाड़ी को सराहा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखकर कहा था कि वह जोरदार प्रतिभा है. वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ उन्होंने कमाल की बैटिंग की थी. तब उन्होंने 25 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौकों से 43 रन की तूफानी पारी खेली थी.
आयशा आखिरी बार आयरलैंड के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप में ही खेली थी. बताया जाता है कि इसके बाद वह चोटिल होने के चलते नहीं खेल पा रही थी. इसी वजह से मार्च में वह पाकिस्तान बोर्ड की ओर से आयोजित महिला टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाई थी. आयशा के अचानक से संन्यास लेने के चलते पाकिस्तान बोर्ड फैंस के निशाने पर हैं. उनका कहना है कि बोर्ड की अनदेखी के चलते इस युवा क्रिकेटर ने खेल से दूरी बनाई.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 से पहले 15 दिन में 3 बार हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब-कहां और कैसे