AUS vs ENG, 2nd Day Stumps : ऑस्ट्रेलिया के 371 के जवाब में 8 विकेट पर इंग्लैंड ने बनाए 213 रन, संकट में फंसे अंग्रेज

AUS vs ENG, 2nd Day Stumps : ऑस्ट्रेलिया के 371 के जवाब में 8 विकेट पर इंग्लैंड ने बनाए 213 रन, संकट में फंसे अंग्रेज
जेमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस

Story Highlights:

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 371 रन

AUS vs ENG, 2nd Day Stumps: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान में तीसरा टेस्ट जारी है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन का मजबूत टोटल बनाया. इसके जवाब में कप्तान पैट कमिंस (3 विकेट), नाथन लायन (2 विकेट) और स्कॉट बोलैंड (2 विकेट) ने गेंदबाजी से कहर बरपाया. इसके चलते इंग्लैंड की टीम ने दिन के अंत तक आठ विकेट पर 213 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे रही. यही कारण है कि इंग्लैंड संकट में फंसी और ऑस्ट्रेलिया ने दबदबा बनाए रखा.

Ashes: जो रूट के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा ‘काल’ बने कमिंस, बुमराह को छोड़ा पीछे

नाथन लायन ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड

371 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे टेस्ट से वापसी करने वाले कमिंस ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली (9) को सस्ते में चलता किया. इसके बाद नाथन लायन ने बेन डकेट (29) को क्लीन बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट करियर का 564वां विकेट लिया. इसके साथ ही लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और ग्लेन मैक्ग्रा (563 टेस्ट विकेट) को पीछे छोड़ दिया. अब उनसे आगे केवल शेन वॉर्न (708 टेस्ट विकेट) हैं.

कमिंस के कहर से संकट में फंसी इंग्लैंड

इसके बाद जो रूट (19) का विकेट कप्तान कमिंस ने लिया और टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 12 बार रूट का शिकार करने वाले कमिंस पहले गेंदबाज बने. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. लगातार विकेट गिरने से इंग्लैंड ने दिन के अंत तक आठ विकेट पर 213 रन बनाए. बेन स्टोक्स ने 151 गेंद में तीन चौकों की मदद से 45 रन नाबाद बनाए, जबकि जोफ्रा आर्चर 48 गेंद में चार चौकों की मदद से 30 रन पर नाबाद रहे. इंग्लैंड को वापसी के लिए 300 के टोटल को पार करना होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्दी इंग्लैंड को समेटकर दूसरी पारी में विशाल स्कोर बनाने का लक्ष्य रखेगी, जिससे मैच में जीत दर्ज की जा सके.

लायन को खुद का रिकॉर्ड तोड़ते नहीं देख सके ग्लेन मैक्ग्रा,कुर्सी उठाई और...VIDEO