IND vs SA के बीच लखनऊ का मुकाबला क्यों हुआ रद्द? तीन बड़े कारण सामने आए

IND vs SA के बीच लखनऊ का मुकाबला क्यों हुआ रद्द? तीन बड़े कारण सामने आए
लखनऊ के मैदान में कोहरे के बीच अंपायर

Story Highlights:

IND vs SA : चौथा टी20 मुकाबला लखनऊ में रद्द

IND vs SA : पांचवां और अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था. लेकिन बढ़ती ठंड और अधिक कोहरे के चलते इस मैच को टॉस के बिना ही रद्द कर दिया गया. इसके बाद से फैंस काफी नाराज हैं और टिकट के पैसे भी वापस मांग रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं तीन बड़े कारण कि लखनऊ का मुकाबला क्यों रद्द हुआ.

सफेद बाल कोहरे में साफ दिखाई नहीं पड़ती, जिससे खेलने में दिक्कत आती है. दूसरा बहुत कुछ स्टेडियम के बैकग्राउंड पर भी निर्भर करता है. कोहरे के चलते खेलना काफी मुश्किल था. इसके अलावा प्लेयर्स की इंजरी भी एक बड़ा कारण होती है. जब विजिबिलिटी साफ नहीं होती तो गेंद बाउंड्री से पिच तक आते समय साफ दिखाई नहीं पड़ती, जिससे चोट लगने के भी मौके बढ़ जाते हैं. इन सभी कारणों की वजह से मैच रद्द किया जाता है.

साउथ अफ्रीका के हाथ से निकल गई टी20 सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ में कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया. अब पांचवां और अंतिम टी20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा, जहां मौसम साफ रहेगा और कोहरे की समस्या नहीं होगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है और अंतिम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका के पास अब केवल सीरीज ड्रॉ कराने का मौका बचेगा.

ये भी पढ़ें :- 

पिता ट्यूशन पढ़ाते, मां आंगनबाड़ी कर्मचारी, मिला 14.20 करोड़ का IPL कॉन्ट्रेक्ट

Ashes: एलेक्स कैरी का बल्ला गेंद से लगा फिर भी नॉट आउट, जानिए कहां हुई गलती