AUS vs ENG: एशेज पर कब्जा करने से ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 4 विकेट दूर, इंग्लैंड का हुआ बंटाधार, जीत के लिए बनाने हैं 228 रन

AUS vs ENG: एशेज पर कब्जा करने से ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 4 विकेट दूर, इंग्लैंड का हुआ बंटाधार, जीत के लिए बनाने हैं 228 रन
जो रूट का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते पैट कमिंस (Photo: getty)

Story Highlights:

इंग्लैंड की टीम को 228 रन की जरूरत है

ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 4 विकेट चाहिए

इंग्लैंड की एशेज सीरीज में बने रहने की कोशिश को बड़ा झटका लगा. शनिवार को नाथन लॉयन ने लगातार तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट मैच में जीत के करीब पहुंचा दिया. इससे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त लगभग पक्की हो गई. इंग्लैंड को जीत के लिए रिकॉर्ड 435 रन का लक्ष्य मिला था. तभी लॉयन ने उप-कप्तान हैरी ब्रूक (30 रन) को बोल्ड किया, कप्तान बेन स्टोक्स (5 रन) को बोल्ड किया और सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (85 रन) को स्टंप आउट कराया. इससे इंग्लैंड की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई.

इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत

इंग्लैंड की दूसरी पारी अच्छी नहीं रही. एक समय उनका स्कोर 2 विकेट पर 31 रन था. फिर जो रूट (39 रन) और क्रॉली ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लंच से पहले बेन डकेट (4 रन) को आउट किया. लंच के बाद ओली पोप (17 रन) को भी आउट कर दिया. पोप का कैच मार्नस लाबुशेन ने दूसरी स्लिप में डाइव लगाकर पकड़ा. चाय के ब्रेक के बाद कमिंस ने रूट को आउट किया. टेस्ट क्रिकेट में यह 13वीं बार था जब कमिंस ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट को आउट किया. कमिंस ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए. लॉयन ने 64 रन देकर 3 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का पतन

स्टोक्स और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में सीरीज को जीवित रखने की पूरी कोशिश की. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 271 रन से आगे शुरू की. लेकिन आखिरी 6 विकेट सिर्फ 11 ओवर में 38 रन जोड़कर गिर गए. सुबह ट्रेविस हेड 142 रन और एलेक्स कैरी 52 रन से खेल रहे थे. लेकिन वे ज्यादा देर नहीं टिके. हेड के 170 रन पर आउट होने से पारी लड़खड़ा गई. हेड और कैरी ने पांचवें विकेट के लिए 162 रनों की बड़ी साझेदारी की थी. इस साझेदारी को जोश टंग (4 विकेट पर 70 रन) ने तोड़ा. उन्होंने हेड को आउट किया. क्रॉली ने मिडविकेट पर कैच लपका. स्टोक्स ने कैरी को 72 रन पर आउट किया. कैरी का कैच लेग स्लिप में लिया गया. फिर ब्रायडन कार्स (3 विकेट पर 80 रन) ने पैट कमिंस (6 रन) और लॉयन को लगातार गेंदों पर आउट किया. जोफ्रा आर्चर ने स्कॉट बोलैंड का अपनी ही गेंद पर कैच लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त की.

India T20 World Cup Squad: टीम इंडिया के सेलेक्शन में इस खिलाड़ी के साथ हुई चोट