Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच में माइकल नेसेर ने आते ही गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. नेसेर, जिस गाबा के मैदान से कुछ दूरी पर चार महीने पहले बीयर बेच रहे थे, उसी मैदान में आकर नेसेर ने गेंदबाजी से कहर बरपाया और गाबा टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट हॉल सहित कुल छह विकेट लेकर हीरो बन गए. नेसेर की यही कहानी अब सामने आई है.
नेसेर की कैसे खुली किस्मत ?
एशेज सीरीज 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. उनके तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस जहां इंजरी के चलते बाहर थे, तो जोश हेजलवुड भी इंजर्ड थे. ऐसे में पहले टेस्ट में ब्रेंडन डॉगेट को मौका मिला, तो नेसेर ने प्रोफेशनल अंदाज से ड्रिंक सर्व करने का काम किया. लेकिन स्टीव स्मिथ ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए 35 साल के हो चुके माइकल नेसेर को खेलने का मौका दिया.
नेसेर ने आते ही बरपाया कहर ?
नेसेर को तीन साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से भुनाया. पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वाले नेसेर ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की और एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. अब नेसेर अगर तीसरे टेस्ट में भी खेलते हैं, तो ऐसा पहली बार होगा जब लगातार दो टेस्ट वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया में नहीं जन्में नेसेर ?
नेसेर का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था, लेकिन 10 साल की उम्र में वह परिवार संग ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आकर बस गए. यहीं से क्रिकेट का ककहरा सीखते हुए नेसेर ने पिंक बॉल टेस्ट से अपना नाम बनाया. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए नेसेर ने दूसरा टेस्ट 2022 में खेला और तीसरा टेस्ट 2025 में खेला. नेसेर के नाम तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट दर्ज हैं, जबकि बल्ले से उनके नाम 72 रन हैं. वहीं 11 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 419 विकेट हैं, तो बल्ले से वह 3980 रन भी बना चुके हैं.

