ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दोनों टीमें कमाल कर रही हैं. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंद से बवाल काट दिया. बेन स्टोक्स ने पहले ही मैच में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए. इस तरह वो अब एशेज में सबसे धांसू गेंदबाजी करने वाले कप्तान बन गए हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड गबी एलन के नाम था. सन 1936 में ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में एलन ने 6 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे. स्टोक्स ने तो बस 6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की मिडिल और लोअर ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड, पांचों उनके शिकार बने.
तीसरा सबसे तेज 5 विकेट
बता दें कि, स्टोक्स ने अपने पांच विकेट सिर्फ 36 गेंदों में पूरा कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों में यह तीसरा सबसे तेज पांच विकेट है. स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे तेज हैं. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 गेंद और 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 गेंद में.
एशेज में इंग्लैंड के कप्तानों की सबसे अच्छी गेंदबाजी की लिस्ट:
- बेन स्टोक्स – 5/23 (2025, पर्थ)
- फ्रेडी ब्राउन – 5/49 (1951, मेलबर्न)
- स्टेनली जैक्सन – 5/52 (1905, नॉटिंघम)
यह स्टोक्स का टेस्ट क्रिकेट में छठा और एशेज में तीसरा पांच विकेट हॉल है. 34 साल की उम्र में स्टोक्स ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 के बाद पहली टेस्ट सीरीज जीतने की मजबूत उम्मीद दे दी है.

