इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की तूफानी शतकीय पारी से सदमे में हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में टीम की आठ विकेट से हार के बाद यह खुलासा किया. बेन स्टोक्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कमाल की पारी खेली और जबरदस्त शॉट्स लगाए. इससे उनकी कोई प्लानिंग नहीं चली. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा था. उसकी दूसरी पारी 164 रन तक चली थी. लेकिन हेड ने उस्मान ख्वाजा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए 69 गेंद में शतक लगाया और मेजबान को बड़े आराम से लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
हेड ने 83 गेंद खेली और 16 चौके व चार छक्के लगाते हुए 10वां टेस्ट शतक लगाया. उन्होंने पहले विकेट के लिए जैक विदराल्ड के साथ 75 और मार्नस लाबुशेन (51) के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. हेड के तूफानी शॉट्स से कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज नहीं बचा. इस पारी के बाद स्टोक्स ने कहा, 'थोड़ा बहुत सदमे में हूं. हेड ने बहुत ही जबरदस्त खेल दिखाया. पूरी तरह से बेपरवाह होकर खेले. ट्रेविस की पारी ने हमारी हवा निकाल दी.'
स्टोक्स बोले- हेड किसी ट्रेन की तरह खेल रहे थे
स्टोक्स ने कहा कि हेड को काबू में करने के लिए उनकी टीम ने अलग-अलग रणनीति अपनाई लेकिन कुछ भी कारगर नहीं रहा. उन्होंने बताया, 'जिन खिलाड़ियों को इस मुकाबले में सफलता मिली वे साहसी थे और उन्होंने आगे जाकर खेल दिखाया. अगर आप इस स्थिति में हैं कि तेजी से रन जुटा सकते हैं तो फिर ऐसा करना चाहिए. हमने उनके (हेड) लिए तीन या चार अलग प्लान बनाए लेकिन जब वह किसी ट्रेन की तरह आगे बढ़ रहे हैं तब उन्हें रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है.'
स्टोक्स बोले- मैच काबू में था फिर भी हार गए
इंग्लिश कप्तान ने इस बात पर निराशा जताई कि खेल उनके नियंत्रण में था फिर भी उन्हें नाकामी मिली. इंग्लैंड की पहली पारी 172 रन तक चली थी. फिर अपने पेसर्स के दम पर उसने ऑस्ट्रेलिया को 132 रन पर समेट दिया था लेकिन दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कमाल किया और इंग्लिश टीम को पीछे धकेल दिया. इस बारे में स्टोक्स ने कहा, 'हमने कल कमाल की बॉलिंग की. पहले दिन काफी कुछ हुआ. गेंदबाजों के लिए एक अच्छा दिन रहा. हम नियंत्रण में थे. अभी चार मैच बचे हैं.'

