इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वहां गंभीर मुसीबतों में घिरी हुई है. पांच टेस्ट में से पहले दो गंवा दिए और अब सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए. इस बीच इंग्लिश टीम एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले छुट्टियों पर जा रही. इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी ब्रिस्बेन के उत्तर में सनशाइन कोस्ट पर मौजूद नूसा कस्बे में जाएंगे. वहां पर बीच पर समय बिताएंगे. साथ ही गोल्फ खेलेंगे. इंग्लिश टीम तीन दिन तक वहीं रहने वाली है. इंग्लैंड के इस कदम ने उसके कई पूर्व क्रिकेटर्स को नाराज कर दिया. हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम और कप्तान बेन स्टोक्स उनके निशाने पर है.
इंग्लिश टीम ने सीरीज से पहले ही नूसा में छुट्टियों पर जाने का प्लान बना लिया था. इसके तहत 9 दिसंबर की दोपहर में क्वींसलैंड जाया जाएगा. वहां पर क्रिकेट से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं होगी. खिलाड़ी किसी तरह की ट्रेनिंग भी नहीं करेंगे. तीन दिन तक नूसा में रुकने के बाद 13 दिसंबर को टीम एडिलेड के लिए रवाना हो जाएगी. वहां पर इंग्लिश खिलाड़ी 14, 15 और 15 दिसंबर को प्रैक्टिस करेंगे. 17 दिसंबर से टेस्ट खेला जाएगा.
इंग्लैंड का अभी तक ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम ने पहला टेस्ट दो दिन और दूसरा चार दिन में गंवा दिया. इस तरह से छह दिन के अंदर टीम दो टेस्ट हार चुकी है.
इंग्लिश टीम का हार के बाद कैसा रहा बर्ताव
वहीं दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लिश खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप्स में नज़र आए. कोच मैक्कलम के साथ कुछ खिलाड़ी ब्रिस्बेन घूमने निकल गए तो कप्तान स्टोक्स व विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने होटल में ही रहना चुना. इंग्लिश कप्तान तो होटल के बाहर उबर ईट्स से खाना लेते दिखे. वह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ बाहर खाने नहीं गए.
ऑस्ट्रेलियाई टीमों में खेल रहा खिलाड़ी भारतीय के रूप में IPL Auction में शामिल

