AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में जारी है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के 22 साल के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने महफिल अपने नाम कर ली. बेथेल ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर के छठे टेस्ट मैच में पहला शतक घर से बाहर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जड़ा. बेथेल ने जैसे ही शतक पूरा किया, स्टैंड्स में बैठे उनके पिता भावुक होकर रोने लगे. इसी भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
स्मिथ बने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
119 रन से आगे इंग्लैंड
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन बनाकर 183 रनों की बढ़त हासिल की. वहीं, इंग्लैंड के लिए बेथेल ने चौथे दिन के अंत तक क्रीज पर पैर जमाए रखे और 232 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 142 रन की नाबाद पारी खेली. इससे इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 302 रन बना लिए. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द शेष दो विकेट गिराकर इंग्लैंड की बढ़त को 150 रनों से आगे बढ़ने से रोकना चाहेगी, ताकि वह अंतिम दिन टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज का शानदार समापन कर सके.

