Joe Root Century : जो रूट के शतक पर इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने बताई अंदर की बात, कहा - टैलेंट सबके पास है लेकिन...

Joe Root Century : जो रूट के शतक पर इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने बताई अंदर की बात, कहा - टैलेंट सबके पास है लेकिन...
शतक जड़ने के बाद जो रूट

Story Highlights:

Joe Root Century : पिंक बॉल टेस्ट में रूट ने 202 गेंदों में 135* रन बनाए

Joe Root Century : इंग्लैंड ने पहले दिन 9 विकेट पर 325 रन बनाए

Joe Root Century: इंग्लैंड की रन मशीन कहे जाने वाले जो रूट का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला. रूट अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक नहीं जड़ सके थे, लेकिन उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट में सेंचुरी लगाकर इस कमी को भी पूरा कर लिया. रूट के शतक पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉली ने कहा कि टैलेंट तो हर किसी में होता है, लेकिन रूट के अंदर की हिम्मत और मानसिक मजबूती सबके पास नहीं होती.

हम कई सालों से इस बारे में बात करते आ रहे थे. अब जब उसने यह उपलब्धि हासिल कर ली है, तो हम सब बहुत खुश हैं. वह ड्रेसिंग रूम में आकर खुद को भले ही शांत दिखाता है, जैसे कुछ खास हुआ ही नहीं, लेकिन मैं जानता हूँ कि अंदर से वह बेहद खुश होगा. उसने इस बारे में एक शब्द तक नहीं कहा और किसी ने उससे इस पर कोई बात भी नहीं की, लेकिन वह सब समझता है. वह शानदार और बेहद मजबूत खिलाड़ी है. टैलेंट सभी के पास होता है, लेकिन उसके जैसी हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है.

रूट के शतक से इंग्लैंड ने कितने रन बनाए?

ब्रिसबेन के गाबा मैदान में पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर घातक गेंदबाज़ी की और रूट व क्रॉली को छोड़कर बाकी कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका. क्रॉली ने 93 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 76 रन बनाए. जबकि रूट पहले दिन के अंत तक 202 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के से 135 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनकी बदौलत इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 325 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक छह विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने सीरीज से पहले जो रूट को बताया था औसत खिलाड़ी, अब की तारीफ

जो रूट ने बचाई मैथ्यू हेडन की लाज तो बेटी ग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर किया पोस्ट