मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दिया विस्फोटक बयान, कहा - वो अब भी मुझसे...

मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दिया विस्फोटक बयान, कहा - वो अब भी मुझसे...
मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम को पछाड़ दिया है. (Photo: Reuters)

Story Highlights:

Ashes : मिचेल स्टार्क ने झटके छह विकेट

Ashes : मिचेल स्टार्क ने तोड़ वसीम अकरम का रिकॉर्ड

Ashes: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने कमाल कर दिया. स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन छह विकेट झटके. इसके साथ ही स्टार्क अब दुनिया में बतौर लेफ्ट-आर्म तेज़ गेंदबाज़ सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद स्टार्क ने बयान दिया कि वसीम अकरम उन्हें अब भी अपने से बेहतर लगते हैं.

मुझे लगता है कि वसीम अब भी मुझसे बेहतर गेंदबाज़ हैं. मैं अब उनसे आगे आ गया हूं, लेकिन वो अब भी बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं. इस रिकॉर्ड के बारे में बात होना अच्छी बात है, लेकिन मुझे और विकेट लेने हैं.

उन्होंने पिंक बॉल को लेकर कहा,

मुझसे हर समय इसके बारे में पूछा जाता है, लेकिन मुझे अभी भी नहीं पता. यह सफेद गेंद की तरह ही है. आज यह काफी सॉफ्ट थी. पिंक बॉल एक तरह से सफेद गेंद की तरह ही काम करती है, क्योंकि यह जल्दी सॉफ्ट हो जाती है.

इंग्लैंड के लिए किसने ठोक शतक ?

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दो दिन में ही टेस्ट जीत दर्ज कर ली थी. इसके बाद पिंक बॉल से खेले गए डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जो रूट का बल्ला जमकर बोला. रूट ने पहले दिन नाबाद 202 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 135 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 325 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक छह विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके.  

ये  भी पढ़ें :-