ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पर्थ टेस्ट में दो दिन में हरा दिया. ट्रेविस हेड के विस्फोटक शतक और मिचेल स्टार्क की तूफानी बॉलिंग के दम पर उसे यह कामयाबी मिली. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने 205 रन का लक्ष्य दिया था. हेड की 123 रन की पारी के दम पर मेजबान ने केवल दो विकेट गंवाते हुए 28.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. मार्नस लाबुशेन 51 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन तक चली थी. उसे पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त मिली थी.
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में एक समय एक विकेट पर 65 रन बना चुकी थी लेकिन उसने 11 रन में चार और एक रन में तीन विकेट गंवाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस दिया. इंग्लैंड का आगाज एक बार फिर से खराब रहा था. ओपनर जैक क्रॉली लगातार दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए. स्टार्क ने अपनी ही गेंद पर कमाल का कैच लेकर उनकी पारी का अंत किया.
एटकिंसन के धूमधड़ाके से इंग्लैंड की बढ़त हुई 200 पार
इंग्लिश टीम 164 से भी कम के स्कोर पर निपट सकती थी लेकिन निचले क्रम में गस एटकिंसन (37), ब्रायडन कार्स (20) ने अहम रन जुटाए जिससे ऑस्ट्रेलिया के सामने 200 प्लस का लक्ष्य आया. इंग्लैंड की दूसरी पारी को ढहाने में स्कॉट बॉलैंड का अहम रोल रहा जिन्होंने लगातार दो ओवर में बेन डकेट (28), ऑली पोप (33) और हैरी ब्रूक के विकेट लिए. बॉलैंड ने इस पारी में 33 रन देकर चार विकेट लिए तो स्टार्क ने 55 और ब्रेंडन डॉगेट ने 51 रन पर तीन-तीन विकेट लिए.
ख्वाजा फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं कर पाए ओपन
ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में भी बदली हुई ओपनिंग साझेदारी के साथ उतरना पड़ा. उस्मान ख्वाजा कमर में दिक्कत की वजह से बैटिंग को नहीं आ सके. उनकी जगह जैक विदराल्ड की जगह हेड आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. विदराल्ड ने पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी में अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने तीन चौकों से 23 रन की पारी खेली.

