'हम इतिहास रचने आए हैं', इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को ललकारा, कहा - उनके घर में...

'हम इतिहास रचने आए हैं', इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को ललकारा, कहा -  उनके घर में...
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

Story Highlights:

AUS vs ENG : 21 नवंबर से एशेज सीरीज का आगाज

AUS vs ENG : बेन स्टोक्स ने कहा कि हम इतिहास लिखने आए हैं

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच जहां 22  नवंबर से गुवाहाटी टेस्ट शुरू होने वाला है. वहीं इससे एक दिन पहले यानि 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की दुनिया की फ़मेस एशेज सीरीज का आगाज होने वाला है. इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और इसके आगाज से पहले बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ललकारते हुए कहा कि हम अब इतिहास रचने आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया आना और उनके घर में खेलना आसान काम नहीं है. उनकी टीम वाकई बहुत अच्छी है और मजबूत नजर आ रही है. सभी लोग जानते हैं कि इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में जीत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. लेकिन हमारे पास मौका है कि हम आने दो महीनों में इतिहास रच सकते हैं. हम खुद अपना इतिहास लिखने आये हैं.

इंग्लैंड कितने साल से ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज नहीं जीती?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से शुरू होगा और 25 नवंबर तक पर्थ के मैदान में खेला जाना है. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच चार दिसंबर से ब्रिसबेन के मैदान मे खेला जाना है. जबकि अंतिम टेस्ट मैच चार जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. साल 2010-11 के बाद से लेकर अभी तक इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज नहीं जीत सकी है. पिछले तीन बार से ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में एशेज सीरीज जीतती आ रही है और वो अपने दबदबे को बनाए रखना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करके बीते 14 साल के सूखे को समाप्त करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :-