7 गेंद, 1 रन, 3 विकेट, तीन साल बाद खेलने आए बॉलर ने बरपाया कहर, पोलार्ड की टीम से छिन गई ट्रॉफी

7 गेंद, 1 रन, 3 विकेट, तीन साल बाद खेलने आए बॉलर ने बरपाया कहर, पोलार्ड की टीम से छिन गई ट्रॉफी
साकिब महमूद (दाएं) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं.

Story Highlights:

ओवल इन्विंसिबल्स ने सदर्न ब्रेव को हराकर लगातार दूसरी बार दी हंड्रे़ड का खिताब जीता.

ओवल इन्विंसिबल्स की जीत के हीरो तेज गेंदबाज साकिब महमूद रहे.

ओवल इन्विसिंबल्स ने लगातार दूसरी बार पुरुषों की दी हंड्रेड ट्रॉफी जीत ली. उन्होंने सदर्न ब्रेव को 17 रन से मात देकर खिताब की रक्षा की. इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज साकिब महमूद रहे जिन्होंने 17 रन देकर तीन शिकार किए और सदर्न ब्रेव की पारी को बेपटरी कर दिया जबकि एक समय यह टीम 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 99 रन बना चुकी थी. ऐसे समय में साकिब ने सात गेंद में तीन विकेट लिए और मैच पलट दिया. ओवल ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 147 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में सदर्न ब्रेव की टीम सात विकेट पर 130 रन ही बना सकी.

साकिब ने 10 गेंद के अपने पहले स्पैल में 11 रन खर्च किए थे. दूसरे स्पैल मे लगातार 10 गेंद फेंकी और केवल छह रन दिए. इनमें भी चार तो पहली ही गेंद पर चले गए थे. अगली नौ गेंद में केवल दो ही रन खर्च किए. उन्होंने सबसे पहले लुस डुप्लॉय (20) को बोल्ड किया. चार गेंद बाद काइरन पोलार्ड को एलबीडब्ल्यू कर रवाना किया और दो गेंद बाद लॉरी इवांस को भी रवाना कर दिया. इससे सदर्न ब्रेव का स्कोर तीन विकेट पर 99 से छह विकेट पर 100 रन हो गया. आखिरी ओवर्स में क्रेग ऑवर्टन ने 11 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 22 रन बनाए लेकिन वे जीत नहीं दिला सके.

 

 

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश में T20 World Cup होने पर बड़ा अड़ंगा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बयान ने बढ़ाया सिरदर्द, कहा- इंसान होने के नाते...

रिंकू सिंह ने दलीप ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर दिल खोलकर रख दिया, बोले- मैंने रणजी ट्रॉफी में...

WI vs SA: वेस्ट इंडीज ने आंद्रे रसेल, होल्डर और टी20 वर्ल्ड कप के उपकप्तान को टीम से किया बाहर, इस वजह से तीनों नहीं करेंगे साउथ अफ्रीका का सामना