पाकिस्तान के गेंदबाज पर मार्कस स्टोइनिस ने लगाया बड़ा आरोप, कह- बीच मैच में...

पाकिस्तान के गेंदबाज पर मार्कस स्टोइनिस ने लगाया बड़ा आरोप, कह- बीच मैच में...

स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) पर बड़ा आरोप लगाया है. स्टोइनिस ने कहा है कि हसनैन चकिंग करते हैं. ये मामला उस वक्त का है जब द हंड्रेड का मुकाबला खेला जा रहा था. ये मुकाबला सदर्न ब्रेव और ओवल इंविंसिबल्स के बीच खेला जा रहा था. इसी बीच हसनैन ने स्टोइनिस का विकेट ले लिया. ऐसे में स्टोइनिस जब पवेलियन लौट रहे थे तब उन्होंने कहा कि, हसनैन यहां चक कर रहे थे.

 

32 साल का ये बल्लेबाज हसनैन को छक्का मारने के लिए जा रहा था लेकिन बाउंड्री पर फिर स्टोइनिस कैच आउट हो गए. स्टोइनिस का कैच विल जैक्स ने पकड़ा. स्टोइनिस इसके बाद पवेलियन जाने लगे लेकिन तभी वो इशारा कर रहे थे कि गेंदबाजी में हसनैन चकिंग कर रहे हैं.

 

 

बॉलिंग एक्शन पर उठ चुके हैं सवाल
बता दें कि 22 साल के पाकिस्तान के इस गेंदबाज पर कई बार इनकी बॉलिंग एक्शन को लेकर सवाल उठ चुके हैं. इसी साल बिग बैश लीग में अंपायर ने भी हसनैन के एक्शन को लेकर सवाल उठाए थे. उस दौरान ये मुकाबला सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच था.  

 

इसका नतीजा ये रहा कि, दाहिने हाथ के इस गेंदबाज का एक्शन अवैध बताया गया जहां उन्होंने अपनी कोहनी को आईसीसी के 15 डिग्री नियम से ज्यादा मोड़ा था. हालांकि अपने एक्शन में बदलाव करने के बाद, 22 वर्षीय को फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दी गई.

 

हसनैन पर एक साल पहले भी आरोप लग चुके हैं. उनपर ऐसा आरोप सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसिस हेनरीक्स ने लगाए थे. हेनरीक्स को जब हसनैन ने बाउंसर डाली तो उन्होंने कहा था कि, काफी अच्छा थ्रो फेंका है दोस्त. हेनरीक्स ने पिछले साल कहा था कि, पहले मैच से लेकर पूरे टूर्नामेंट तक कई सवाल सामने आ चुके हैं. बता दें कि इन सबके बीच स्टोइनिस पर पवेलियन लौटते वक्त इशारा करने को लेकर एक्शन लिया जा सकता है.