इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की जब नीलामी हो रही थी तब कई फ्रेंचाइजियों ने बड़े बड़े खिलाड़ियों की तरफ दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. इसी में एक नाम इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) का भी था. यानी की आईपीएल 2022 में डेविड मलान को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. लेकिन अब मलान ने इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट में अपने बल्ले से तबाही मचा दी है. नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जहां अंत में रॉकेट्स ने 6 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली. हालांकि मैच में सिर्फ एक बल्लेबाज का कहर देखने को मिला और वो थे डेविड मलान.
फेल रहे सुपरचार्जर्स के बल्लेबाज
नॉर्दर्थ सुपर चार्जर्स ने यहां पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 152 रन बनाए. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर डेविड वीस ने बनाए. डेविड ने अर्धशतक जड़ा और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि यहां ट्रेंट रॉकेट्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की जिसमें डैनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा तीन, ल्यूक वुड ने 2 और ल्यूक फ्लेचर ने 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि ट्रेंट रॉकेट्स ने 6 गेंद रहते ही मैच पर 7 विकेट से कब्जा कर लिया.
मलान का तूफान
ट्रेंट रॉकेट्स की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने ओपनिंग की जिम्मेदारी ली. दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दी लेकिन एलेक्स हेल्स अपने अर्धशतक से 7 रन से चूक गए और 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दोनों के बीच 86 रन की साझेदारी हुई. एलेक्स हेल्स ने जहां 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं डेविड मलान ने 49 गेंद पर 88 रन की पारी खेली और 179.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 11 चौके और 3 छक्के लगाए. इस तरह इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट का दूसरा सर्वोच्च स्कोर अपने नाम कर लिया.
दूसरे छोर से टॉम कोहलर कैडमोर, कॉलिन मुनरो और कप्तान लेविस ग्रेगरी ज्यादा साथ नहीं दे पाए लेकिन मलान ने अकेले दम पर ही 18.4 ओवरों में 155 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह टीम के कुल 3 विकेट गिरे और अंत में टीम ने 7 विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया. सुपरचार्जर्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो को 1, बेन रेन को 1 और अदिल रशीद को 1 विकेट मिला. जबकि बल्लेबाजी में एडम लिथ और फाफ डुप्लेसी ने टीम को बेहद खराब शुरुआत दी और दोनों बल्लेबा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मिडिल ऑर्डर में भी ड्वेन ब्रावो और माइकल पेपर और जॉन सिम्पसन ने कुछ खास नहीं किया और सि्रफ 15, 19 और 14 रन बनाए.