बंदर की वजह से जिसे छोड़ना पड़ा वर्ल्ड कप, उसने तोड़ा डिविलियर्स के सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड, कौन है यह सूरमा

बंदर की वजह से जिसे छोड़ना पड़ा वर्ल्ड कप, उसने तोड़ा डिविलियर्स के सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड, कौन है यह सूरमा
जैक फ्रेजर-मैक्गर्क

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने 29 गेंद में लिस्ट ए सैकड़ा उड़ाया.जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने 8 गेंद में 10 चौकों व 13 छक्कों से 125 रन की पारी खेली.एबी डिविलियर्स ने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 31 गेंद में शतक ठोक दिया था.

50 ओवर क्रिकेट में एबी डिविलियर्स का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड टूट गया. ऑस्ट्रेलिया के 21 साल के बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने 29 गेंद में सैकड़ा उड़ाया और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट मार्श कप में यह कमाल किया. डिविलियर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2015 में 31 गेंद में सैकड़ा उड़ाया था. जैक का शतक साउथ ऑस्ट्रेलिया को तस्मानिया पर जीत नहीं दिला पाया. जीत के लिए मिले 436 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलियाई टीम 398 रन पर निपट गई. इस तरह 37 रन से उसे शिकस्त मिली. जैक ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने 38 गेंद में 10 चौकों व 13 छक्कों से 125 रन की पारी खेली. अब जान लीजिए कौन हैं जैक फ्रेजर-मैक्गर्क जिन्होंने डिविलियर्स का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

जैक ने 2019 में फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए डेब्यू किया था. विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए उन्होंने 17 साल की उम्र में शेफील्ड शील्ड व वनडे कप में छह दिन के अंतराल में डेब्यू अर्धशतक लगाए थे. हालांकि इसके बाद वे कुछ खास नहीं कर पाए. नौ फर्स्ट क्लास मैचों में 20 की औसत से 303 रन उनके नाम हैं. वहीं 15 लिस्ट ए मैचों में 28.36 की औसत से 312 रन उन्होंने बनाए थे. डेब्यू के बाद अब चार साल बाद उनके बल्ले से 50 से ऊपर की पारी आई है.

 

 

 

 

 

बंदर की वजह से छोड़ना पड़ा था वर्ल्ड कप

 

जैक 2020 में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें बीच में ही घर लौटना पड़ा क्योंकि एक बंदर ने उनके चेहरे को खरोंच दिया था. उनके साथ यह हादसा अभयारण्य में हुआ था. वह वर्ल्ड कप बांग्लादेश ने भारत को हराकर जीता था. रनों के सूखे के बीच पिछले चार साल में जैक अपनी फील्डिंग से सुर्खियों में रहे. बिग बैश लीग में उन्होंने कुछ कमाल के कैच लिए थे. इनमें 2021-22 के सीजन में बाउंड्री के पास उन्होंने छलांग लगाकर जैक विदराल्ड का कैच लिया था. इसकी काफी चर्चा हुई थी. फिर 2022-23 में उन्होंने एक और गजब का कैच लिया. इसे देखकर ब्रेट ली ने कहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया का गजब का फील्डर बन रहा है. उनसे कई हैरतअंगेज कैच लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें

ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल
Exclusive: विराट या रोहित नहीं बल्कि ये युवा बल्लेबाज बनाएगा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, जहीर खान की बड़ी भविष्यवाणी
World Cup 2023: कप्‍तान विलियमसन दूसरे मैच से भी बाहर, नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले न्‍यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर