अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान का शानदार खेल जारी है. उसने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में वेस्ट इंडीज को 138 रन से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 262 रन का स्कोर बनाया. कप्तान महबूब खान ने 86 और उस्मान सादत ने 88 रन की पारी खेली. फिर नूरीस्तानी उमरजई के चार विकेट के चलते विंडीज टीम को 124 रन पर ढेर कर दिया. अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले साउथ अफ्रीका को मात दी थी.
अफगानिस्तान की तरफ से उस्मान ने जहां एक छोर थामते हुए पारी को आगे बढ़ाया तो कप्तान महबूब ने तूफानी खेल दिखाया. उस्मान ने 131 गेंद खेली और नौ चौके लगाए. महबूब के बल्ले से 69 गेंद में 10 चौके व दो छक्के आए. वेस्ट इंडीज की तरफ से जकीम पोलार्ड और विटेल लावेस ने तीन-तीन शिकार किए.
वेस्ट इंडीज के दो बल्लेबाज जा सके दहाई पार
विंडीज टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. केवल जेवेल एंड्रयू ही टिक सके. उन्होंने 57 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके व तीन छक्के लगाए. उनके अलावा 10वें पर उतरे पोलार्ड ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. वे 11 रन बना पाए. अफगानिस्तान की तरफ से नूरीस्तानी के अलावा वहिदुल्लाह जादरान और खातिर स्टानिकजई ने तीन-तीन विकेट लिए.
इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पीटा
वहीं इंग्लैंड ने भी दूसरी जीत हासिल की और जिम्बाब्वे को आउट विकेट से हराया. उसे 209 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने कप्तान थॉमस रू के नाबाद 86 और बेन मायेस के 77 रन के दम पर 28 ओवर में ही हासिल कर लिया. जिम्बाब्वे की टीम नौ विकेट पर 208 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से कप्तान सिम्बाराशे मुदजेनगेरेरे ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए.

