भारत ने बांग्लादेश को अंडर 19 वर्ल्ड कप में 18 रन से हरा दिया है. DLS के तहत भारत ने मैच जीत लिया. लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसपर काफी विवाद हुआ. टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया. इस नजारे के बाद फैंस को भारत- पाकिस्तान एशिया कप मैच की याद आ गई. लेकिन इसके तुरंत बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हैंडशेक को लेकर सफाई दी और कहा कि टीम के उप कप्तान जवाद अबरार का भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ न मिलाना अनादर करना नहीं था. बोर्ड ने कहा कि जवाद रेगुलर कप्तान अजिजुल हाकिम के बदले खड़े थे और उन्हें उस दौरान समझ नहीं आया और हाथ मिलाना उनके दिमाग से निकल गया.
सूर्यवंशी और कुंडु का कमाल
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 48.4 ओवरों में 238 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की और 18 ओवरों में 2 विकेट गंवा 88 रन बनाए. लेकिन इसके बाद बारिश आ गई. बारिश के चलते बांग्लादेश को DLS के चहत 29 ओवरों में 165 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों ने मैदान मार लिया और टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी. भारतीय बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी ने 67 गेंदों पर 72 रन ठोके. इसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए. वहीं अभिज्ञान कुंडु ने 112 गेंदों पर 80 रन बनाए.

