U19 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश की टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप के मुकाबले में शनिवार को आमने सामने है. इस मैच में टॉस के वक्त भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने बड़ा कदम उठाया और उन्होंने बांग्लादेश कप्तान से हाथ मिलाने से मना कर दिया. बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम की तबीयत खराब होने के कारण उप-कप्तान ज़वाद अबरार टॉस के लिए आए और टॉस के बाद भारतीय कप्तान ने उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया. भारत का यह इस वर्ल्ड कप में दूसरा मैच हैं. अमेरिका को छह विकेट से हराकर भारत ने अपने अभियान का आगाज किया था. वहीं बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में यह पहला मैच है.
राजनीतिक उथल-पुथल
पिछले दोनों देशों के बीच चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारत की युवा टीम ने यह कदम उठाया. राजनीतिक उठापटक का असर पिछले कुछ सप्ताह से क्रिकेट में भी नजर आ रहा है. बीते दिनों बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 मैच खेलने से मना कर दिया था. बांग्लादेश ने भारत से बाहर अपने मैच शिफ्ट करने की मांग की.
ICC के डेलीगेशन का बांग्लादेश दौरा
ICC का एक डेलीगेशन जल्द ही बांग्लादेश का दौरा कर सकता है, ताकि वर्ल्ड कप में उसकी भागीदारी को लेकर आमने-सामने बातचीत हो सके. बांग्लादेश के खेल मंत्रालय और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रुख अपनाया है कि नेशनल टीम भारत नहीं जाएगी और अपने मैच सिर्फ श्रीलंका में खेलेगी.
RCB ने लगाई जीत की हैट्रिक, राधा- ऋचा और श्रेयांका के कमाल से गुजरात को दी मात

