U19 World Cup 2026 : अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का आगाज नए साल में होने जा रहा है. टीम इंडिया सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के जरिए ही आईसीसी टूर्नामेंट खेलेगी. जिसमें वो जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. भारत का अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में सबसे पहले अमेरिका से सामना होगा और चलिए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के मैचों का लाइव टेलिकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस एप पर होगा.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप :-
ग्रुप A : जापान, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका
ग्रुप B : भारत, बांग्लादेश, अमेरिका, न्यूज़ीलैंड
ग्रुप C : स्कॉटलैंड, ज़िम्बाब्वे, इंग्लैंड, पाकिस्तान
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की लाइव डिटेल्स ?
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि वर्ल्ड कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो स्टार एप पर होगी.
कब होगा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल ?
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है और इसमें पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले, उसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला छह फरवरी को खेला जाएगा. जिससे टूर्नामेंट में कुल 41 मैच खेले जाएंगे.
टीम इंडिया के ग्रुप मैचों का शेड्यूल :-
15 जनवरी : भारत बनाम अमेरिका, दोपहर 1:00 बजे
17 जनवरी : भारत बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1:00 बजे
24 जनवरी : भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, दोपहर 1:00 बजे
अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड : आयुष म्हात्रे, विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन.
ये भी पढ़ें :-

