U 19 World Cup 2026 : जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सुपर सिक्सेज की टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. टीम इंडिया को ग्रुप बी में रखा गया तो उनके साथ न्यूजीलैंड की टीम भी क्वालिफ़ाई कर चुकी है. जबकि पाकिस्तान ने भी धीमी गति से रन चेज करके जिम्बाब्वे को सुपर सिक्स स्टेज में जाने का मौका दिया जबकि उनकी इस प्लानिंग के चलते स्कॉटलैंड की टीम बाहर हो गई. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्सेज में कौन-कौन सी टीमों ने जगह बनाई और कौन सी चार टीमें बाहर हो गयीं.
पाकिस्तान का क्या हुआ ?
वहीं ग्रुप सी से इंग्लैंड, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमों ने सुपर सिक्सेज में जगह बनाई. इसके अलावा ग्रुप डी से अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें भी सुपर सिक्सेज में जगह बना चुकी हैं. इस तरह देखा जाए तो जापान, स्कॉटलैंड, और तंजानिया की टीमें जहां बाहर हो चुकी हैं. वहीं अमेरिका और बांग्लादेश के बीच अंतिम मैच जो हारेगा, वो टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का कब होगा फाइनल ?
सुपर सिक्सेज स्टेज के दो ग्रुप बनेंगे, जिसमें सभी टीमें आपसे में एक-एक मैच खेलेंगी. इस ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी और उसके बाद फाइनल मुकाबला छह फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-

