वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में फिर गर्दा उड़ाया, 24 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 40 रन चौके-छक्कों से उड़ाए

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में फिर गर्दा उड़ाया, 24 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 40 रन चौके-छक्कों से उड़ाए
वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 क्रिकेट में जबरदस्त खेल दिखाया है.

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 52 रन की पारी खेली.

वैभव सूर्यवंशी ने जिम्बाब्वे के सामने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में शानदार खेल जारी रखते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया. उन्होंने भारत के सुपर सिक्सेज के पहले मुकाबले में 52 रन की पारी खेली. यह इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी का दूसरा अर्धशतक रहा. उन्होंने जिम्बाब्वे के सामने 30 गेंद का सामना किया और चार छक्के व इतने ही चौके लगाए.

सूर्यवंशी ने 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उनके 52 में से 40 रन तो चौके-छक्के से आ गए. इससे भारत को आतिशी आगाज मिला. पहले विकेट के लिए एरॉन जॉर्ज के साथ सूर्यवंशी ने 4.1 ओवर में 44 रन जोड़े. जॉर्ज ने 16 गेंद में 23 रन बनाए. फिर सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई. कप्तान भी तेजी से रन जुटा रहे थे. उन्होंने 19 गेंद में एक चौके व दो छक्कों से 21 रन की पारी खेली. लेकिन म्हात्रे और सूर्यवंशी दोनों तीन गेंद व एक रन के अंदर आउट हो गए. दोनों के विकेट तातेंडा चिमुगोरो को मिला.

सूर्यवंशी ने पिछले तीन मैचों में मचाया धमाल

 

सूर्यवंशी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अमेरिका के सामने टीम के पहले मैच में नाकाम रहे थे. तब वे दो रन बना सके. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 72 रन की पारी खेली जो 67 गेंद में आई. न्यूजीलैंड के सामने आखिरी ग्रुप मुकाबले में उन्होंने 40 रन बनाए जो 23 गेंद में आए.

टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में रही अजेय

 

भारतीय टीम अपने ग्रुप में सबसे ऊपर रहते हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्सेज में पहुंची. उसने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच बड़े आराम से जीते. अब सुपर सिक्सेज में जिम्बाब्वे के बाद  पाकिस्तान का सामना करेगी. यह मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाना है. सुपर सिक्सेज में हर टीम को दो-दो मैच खेलने हैं. यहां टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएगी.