अंडर 19 वर्ल्ड कप में विहान मल्होत्रा कमाल का खेल दिखा रहे हैं. विहान ने इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे पहला शतक ठोक दिया है. विहान ने 104 गेंदों पर ये शतक ठोका और भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 352 रन ठोके. भारत ने 50 ओवरों में सुपर सिक्स के मुकाबले में 8 विकेट गंवाए और इस स्कोर तक पहुंचे.
विहान ने शुरुआत संभलकर की और फिर बाउंड्री लगानी शुरू कर दी. इस बैटर ने 57 गेंदों पर पहले फिफ्टी पूरी की. फिर कुंडू और कनिष्क चौहान अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन विहान ने कंट्रोल नहीं खोया. उन्हें इस दौरान अंब्रिश और खिलन पटेल का साथ मिला. विहान का ये दूसरा यूथ शतक है. ये पहली बार नहीं है जब विहान ने इस टूर्नामेंट में इस तरह की बैटिंग की है. बांग्लादेश के खिलाफ भी वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. विहान ने इस दौरान 4 विकेट लिए थे जिससे भारत ने 12 रन से जीत हासिल की थी.
कौन हैं विहान?
विहान पटियाला से आते हैं और 1 जनवरी 2007 को उनका जन्म हुआ था. विहान ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं जिन्हें उनकी सॉलिड तकनीक के लिए जाना जाता है. मल्होत्रा ने भारत के लिए लगातार अच्छा किया है. उन्होंने अंडर 19 एशिया कप में 61 रन ठोके थे और इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा किया था. विहान हर फॉर्मेट में रन बनाते हैं. विहान को साल 2026 आईपीएल के लिए आरसीबी ने साइन किया है. विहान को बेंगलुरु ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. ऐसे में वो विराट कोहली, फिल सॉल्ट के साथ आगामी सीजन में ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए तैयार हैं.
टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह तो धाकड़ बैटर ने दी रिटायरमेंट की धमकी

