साउथ अफ्रीका में सौमी पांडेय की हैट्रिक और आदर्श के शतक से जीता भारत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से धो डाला

साउथ अफ्रीका में सौमी पांडेय की हैट्रिक और आदर्श के शतक से जीता भारत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से धो डाला
सौमी पांडेय

Highlights:

अंडर-19 टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में दर्ज की जीत

सौमी ने हैट्रिक तो आदर्श ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

साउथ अफ्रीका में इन दिनों टेस्ट टीम इंडिया, इंडिया-ए के साथ भारत के जूनियर अंडर-19 खिलाड़ी भी क्रिकेट दौरे पर गए हुए हैं. जहां पर अंडर-19 टीम इंडिया, अंडर-19 अफगानिस्तान और अंडर-19 साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का आगाज हुआ. इसके पहले मैच में अंडर-19 टीम इंडिया का सामना (Afghanistan Under-19s vs India Under-19s) अफगानिस्तान से था. जिसमें भारत के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर सौमी पांडेय ने हैट्रिक सहित 6 विकेट चटकाए और अफगानिस्तान को 198 के स्कोर पर ही रोक दिया. जिसके बाद अंडर-19 टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे आदर्श सिंह ने 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर भारत को पहले मैच में 6 विकेट से आसान जीत दिला डाली.

 

सौमी ने चटकाई हैट्रिक 


जोहानिसबर्ग के मैदान में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में भारत के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर सौमी पांडेय ने पारी के 16वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक चटका डाली. जबकि उनका कहर यहीं भी नहीं रुका और 10 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर कुल 6 विकेट चटकाए. जिससे अफगानी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और उनकी पूरी टीम 48.2 ओवर में 198 रनों पर सिमट गई. सौमी के अलावा दो विकेट राज लिम्बानी ने भी चटकाए.

 

आदर्श के शतक से आसानी से जीती टीम इंडिया 


199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए आदर्श सिंह ने जब तक जीत नहीं दिलाई वह मैदान से वापस नहीं गए. आदर्श ने 107 गेंदों में 15 चौके और दो छक्के से 112 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि दूसरे छोर से गिरते विकेट के बीच नंबर-6 पर आने वाले मुशीर खान ने 56 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला डाली. इन दोनों की पारी से टीम इंडिया ने 36.4 ओवर में ही चार विकेट पर 202 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर डाला. अब टीम इंडिया का सामना अगले मैच में दो जनवरी को साउथ अफ्रीका से सामना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बाबर आजम के लिए साल 2023 बना 'काल', 9 टेस्ट पारी में नहीं जड़ सके एक भी फिफ्टी, आंकड़े खोलते पोल

साउथ अफ्रीका ने खोली टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की पोल, पेस बॉलर्स की कमी उड़ा देगी रोहित-द्रविड़ की नींदें!

'लो तुम बल्लेबाजी कर लो', बाबर आजम के सामने क्यों स्टीव स्मिथ ने जोड़े हाथ, गार्ड लेने के दौरान हुआ ड्रामा, VIDEO