पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से वर्ल्ड कप 2023 के बाद हर फॉर्मेट से कप्तानी छीन ली गई थी. इसके बाद बाबर के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बाबर पहले दो टेस्ट मैचों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. वहीं पाकिस्तान के हाथ से भी सीरीज जा चुकी है. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 79 रन से हरा दिया. इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच की हीरो टीम के कप्तान पैट कमिंस रहे. कमिंस ने सबसे ज्यादा कुल 10 विकेट लिए. लेकिन इन सबके बीच बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके सामने स्टीव स्मिथ हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान की टीम जब टी ब्रेक के बाद वापस मैदान पर आई तब बाबर आजम और शान मसूद मिडिल ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम गार्ड ले रहे थे. बाबर आजम ऑन फील्ड अंपायर से अपना गार्ड ठीक करवा रहे थे. इसी बीच स्मिथ पीछे से आकर बल्लेबाजी करने का इशारा करने लगे. तभी बाबर ने उन्हें ऐसा करता देख लिया और वो स्मिथ को अपना बल्ला देकर कहने लगे कि तुम बल्लेबाजी कर लो. हालांकि स्मिथ ने हाथ जोड़ लिए.
फिर क्लीन बोल्ड हुए बाबर
दोनों पारियों में बाबर डिफेंस कर रहे थे लेकिन तेज गेंदबाजी के आगे उनकी डिफेंस की पोल खुल गई और वो पूरी तरह बोल्ड हो गए. बाबर आजम के कदम चलने बंद हो चुके हैं. दूसरी पारी में वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 79 गेंद पर 41 रन बनाकर वो चलते बने. 110 के कुल स्कोर पर कप्तान शान मसूद पवेलियन लौट चुके थे. इस दौरान क्रीज पर बाबर आजम और सऊद शकील बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन तभी हेजलवुड की गेंद को रोकने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए.
वहीं पहली पारी की बात करें तो बाबर आजम कब आए और कब गए फैंस को हवा तक नहीं लगी. बाबर आजम पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान को जब बाबर आजम की सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी ये बल्लेबाज टीम का साथ छोड़ चला गया. बाबर की खराब फॉर्म का सिलसिला वर्ल्ड कप से शुरू हुआ है और अब तक ये बल्लेबाज अपनी रंग में वापस नहीं लौटा है.
मैच की बात करें तो इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यानी की अब तक पाकिस्तान की टीम लगातार 16 मैच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गंवा चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन पूरी टीम 237 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें-