AUS vs PAK: 28 साल में ऑस्ट्रेलिया के घर में लगातार 16वां टेस्ट हारा पाकिस्तान, 317 का लक्ष्य नहीं हुआ चेज़, कमिंस-स्टार्क ने बरपाया कहर

AUS vs PAK: 28 साल में ऑस्ट्रेलिया के घर में लगातार 16वां टेस्ट हारा पाकिस्तान, 317 का लक्ष्य नहीं हुआ चेज़, कमिंस-स्टार्क ने बरपाया कहर
पैट कमिंस ने कमाल की बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर जीत दिलाई.

Highlights:

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट 1995 में जीता था.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.

पैट कमिंस ने मेलबर्न टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मेलबर्न टेस्ट में हरा दिया. मैच के चौथे दिन उसने 79 रन से जीत दर्ज की और तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन शान मसूद की कप्तानी वाली टीम कड़ी टक्कर देने के बाद भी 237 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन देकर पांच शिकार किए और मेहमान टीम को ध्वस्त कर दिया. कमिंस ने इस मैच में कुल 10 शिकार किए. उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए. पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान शान मसूद (60) और आगा सलमान (50) ने अर्धशतक लगाए जबकि बाबर आजम (41) और मोहम्मद रिजवान (35) ने भी अहम पारियां खेलीं लेकिन हर बार कमिंस ने आकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का दरवाजा खोला. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट 360 रन से अपने नाम किया था. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

 

पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16वां टेस्ट हार चुका है. उसे आखिरी बार यहां पर 1995 में जीत मिली थी. तब सिडनी में उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. मेलबर्न में किसी टीम को 300 से ऊपर के लक्ष्य को हासिल करते हुए हाल फिलहाल जीत नहीं मिली है. पाकिस्तान आखिरी टीम थी जिसने इस मैदान पर आखिरी बार 300 रन चौथी पारी में बनाए थे हालांकि तब भी उसे हार मिली थी.

 

कैरी की फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 पार

 

ऑस्ट्रेलिया मैच के चौथे दिन 262 रन पर सिमट गया. उसने सुबह के सेशन में 75 रन पर आखिरी चार विकेट गंवाए. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार चली गई. कैरी ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया. उनके अलावा निचले क्रम में कमिंस ने 16 और नाथन लायन ने 11 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और मीर हमजा को चार-चार विकेट मिले.

 

 

पाकिस्तानी बैटिंग का हाल

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को मिचेल स्टार्क ने पहला झटका दिया. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (4) को स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराया. इसके बाद लंच तक पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं हुआ और उसका स्कोर एक विकेट पर 25 रन था. कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी कामयाबी दिलाई और इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू किया. वे 12 रन बना सके. मसूद और बाबर के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई जिससे पाकिस्तान मुकाबले में बना रहा. जब लग रहा था कि मैच में ऑस्ट्रेलिया पिछड़ रहा है तब कमिंस फिर से टीम के संकटमोचक बने. उन्होंने मसूद को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. पाकिस्तानी कप्तान ने सात चौकों से 60 रन की पारी खेली. कुछ देर बाद जॉश हेजलवुड ने बाबर के डिफेंस में सेंध लगाई और उन्हें बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्टार बल्लेबाज चार चौकों से 41 रन बनाकर लौटा. हेजलवुड ने यह विकेट लेने से पहले कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के रन सुखा दिए. उन्होंने लगातार 24 गेंद डॉट फेंकी थी.

 

युवा बल्लेबाज सऊद शकील ने भी अच्छी शुरुआत हासिल की लेकिन वह भी 24 रन बनाने के बाद स्टार्क के शिकार हो गए. इस तरह पाकिस्तान का पांचवां विकेट 162 रन पर गिरा. तब रिजवान और सलमान ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने 57 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुकाबले में बनाए रखा. इस जोड़ी को तोड़ने के लिए कमिंस को काफी दांवपेंच आजमाने पड़े लेकिन कामयाबी आखिर में उन्होंने ही दिलाई. रिजवान उनकी छोटी गेंद पर विकेट के पीछे थर्ड अंपायर की ओर से आउट दिए गए. रिप्ले में दिखा कि गेंद पाकिस्तानी बल्लेबाज के ग्लव्स के निचले हिस्से पर लगी थी. हालांकि रिजवान फैसले से खुश नहीं दिखे. उनका विकेट गिरने के बाद कमिंस और स्टार्क ने मिलकर पाकिस्तान के आखिरी चार विकेट 18 रन में गिरा दिए. आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी और मीर हमजा का खाता तक नहीं खुला.
 

ये भी पढ़ें

बाबर आजम के बल्ले में लगी जंग, पहले कमिंस तो अब हेजलवुड ने भेदा डिफेंस, फिर क्लीन बोल्ड हुआ पूर्व कप्तान, VIDEO
रोहित शर्मा-शुभमन गिल से पिटने वाले गेंदबाज ने ली हैट्रिक, आखिरी ओवर में बरपाया कहर
AUS vs PAK: विवादित फैसले का शिकार हुए मोहम्मद रिजवान, नहीं छोड़ना चाहते थे पिच, कमिंस ने बनाया 250वां टेस्ट शिकार