बाबर आजम के बल्ले में लगी जंग, पहले कमिंस तो अब हेजलवुड ने भेदा डिफेंस, फिर क्लीन बोल्ड हुआ पूर्व कप्तान, VIDEO

बाबर आजम के बल्ले में लगी जंग, पहले कमिंस तो अब हेजलवुड ने भेदा डिफेंस, फिर क्लीन बोल्ड हुआ पूर्व कप्तान, VIDEO
बाबर आजम

Highlights:

बाबर आजम दूसरी पारी में भी फ्लॉप हो गए

बाबर आजम सिर्फ 41 रन बनाकर आउट हो गए

उन्हें जोश हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को वर्मतान में टॉप बल्लेबाजों की सूची में गिना जाता है. बाबर आजम का अगर बल्ला चला तो विरोधी टीम को मुंह की खानी पड़ती है. लेकिन पहले वर्ल्ड कप 2023 और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज. बाबर आजम पूरी तरह फेल हो रहे हैं. बाबर के बल्ले में जंग लग चुकी है और वो रन बनाने में पूरी तरह विफल हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बाबर आजम का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप हो गया. पहली पारी में पैट कमिंस ने इस बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया और दूसरी पारी में जोश हेजलवुड में.

 

 

 

फिर क्लीन बोल्ड हुए बाबर


दोनों पारियों में बाबर डिफेंस कर रहे थे लेकिन तेज गेंदबाजी के आगे उनकी डिफेंस की पोल खुल गई और वो पूरी तरह बोल्ड हो गए. बाबर आजम के कदम चलने बंद हो चुके हैं. दूसरी पारी में वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 79 गेंद पर 41 रन बनाकर वो चलते बने. 110 के कुल स्कोर पर कप्तान शान मसूद पवेलियन लौट चुके थे. इस दौरान क्रीज पर बाबर आजम और सऊद शकील बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन तभी हेजलवुड की गेंद को रोकने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए.

 

वहीं पहली पारी की बात करें तो बाबर आजम कब आए और कब गए फैंस को हवा तक नहीं लगी. बाबर आजम पैट कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान को जब बाबर आजम की सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी ये बल्लेबाज टीम का साथ छोड़ चला गया. बाबर की खराब फॉर्म का सिलसिला वर्ल्ड कप से शुरू हुआ है और अब तक ये बल्लेबाज अपनी रंग में वापस नहीं लौटा है.

 

2023 रहा है फ्लॉप


बाबर आजम की खराब फॉर्म का नतीजा ये है कि साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक पूर्व कप्तान के बल्ले से सिर्फ 162 रन ही निकले हैं. बाबर की औसत इस दौरान सिर्फ 23 की रही है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन एमसीजी पर हो रहा है. पाकिस्तान की टीम की पूरी कोशिश है कि वो ऑस्ट्रेलिया में लगातार 15 हार का रिकॉर्ड तोड़े और जीत हासिल करे.

 

पहले टेस्ट में भी बाबर का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा था.  बाबर सिर्फ 21 और 14 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे. कप्तानी जाने के बाद बाबर का बल्ला भी पूरी तरह शांत हो चुका है. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम नॉकआउट राउंड में ही बाहर हो गई थी. इसी के चलते बाबर की कप्तानी भी गई. बाबर आजम की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. बाबर आजम अब तक 100 टी20 मैच खेल चुके हैं. वहीं वो पहले कप्तान हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में कुल 3 शतक लगाए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद बाबर की टेस्ट में खराब फॉर्म चिंता का विषय है.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, पहला टेस्ट हारने के बाद बड़ा बदलाव

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए