भारत को सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका (India vs South africa) के हाथों पारी और 32 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) पॉइंट टेबल में भी भारतीय टीम फिसल गई. अब इस हार के बाद आईसीसी ने भी भारतीय टीम को सजा सुनाई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में दो पॉइंट का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगा है. भारतीय टीम को स्लो ओवर रेट के चलते सजा मिली. सेंचुरियन टेस्ट में टीम दो ओवर पीछे थी.
आईसीसी के नियम के अनुसार टीम तय समय में जितने ओवर फेंकने में पीछे रहती है, उसके अनुसार प्लेयर्स पर फाइन लगता है. प्लेयर्स पर एक ओवर पीछे रहने पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है. जबकि भारतीय टीम तो दो ओवर पीछे थी. इसी वजह से प्लेयर्स पर 10 फीसदी का जुर्माना लगा.