एशिया कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) से पिटने वाले गेंदबाज ने हैट्रिक ले ली है. 27 साल के सोमपाल कामी ने नेपाल प्रो क्लब चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में हैट्रिक ली, मगर इसके बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. परसा क्लब इलेवन और नेपाल आर्मी क्लब की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में आमने- सामने थी.
परसा की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, मगर आखिरी ओवर में कामी ने ऐसा कहर बरपाया की पूरी टीम ही 99 रन पर सिमट गई. आखिरी ओवर में कामी ने हैट्रिक ली. 20वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने विकेट लिए. उन्होंने आखिरी ओवर में अंसारी और रंजीत कुमार को तो गोल्डन डक किया. जबकि रुपेश सिंह को 15 रन पर बोल्ड किया.
आखिरी ओवर में हैट्रिक
कामी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर परसा की टीम को 19.4 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट कर दिया. उन्होंने 3.4 ओवर में 20 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. हालांकि उनकी टीम नेपाल आर्मी के बल्लेबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. 100 रन के टारगेट के जवाब में उतरी नेपाल आर्मी 16.2 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम ने 31 रन से मुकाबला गंवा दिया. संदीप लामिछाने ने 13 रन पर तीन विकेट लिए.
भारत के खिलाफ भी उतरे
कामी सितंबर में नेपाल की तरफ से एशिया कप में भी खेले थे. भारत के खिलाफ उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच खेला था. जहां रोहित और शुभमन ने उनकी गेंदों पर जमकर चौके उड़ाए थे. भारत ने 10 विकेट से वो मुकाबला जीता था.
ये भी पढ़ें-