AUS vs PAK: एक बॉल और 5 रन, बाउंड्री तक नहीं लगी, मुंह लटकाकर तमाशा देखता रहा पाकिस्‍तानी गेंदबाज, Video

AUS vs PAK: एक बॉल और 5 रन,  बाउंड्री तक नहीं लगी,  मुंह लटकाकर तमाशा देखता रहा पाकिस्‍तानी गेंदबाज, Video
आमिर जमाल की एक गेंद पर 5 रन

Story Highlights:

आमिर जमाल की एक गेंद पर 5 रन

पाकिस्‍तान के ओवर थ्रो का उठाया फायदा

दौड़कर जोड़े 5 रन

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (Australia vs Pakistan) की टीम मेलबर्न के मैदान पर आमने- सामने है. दोनों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्‍ट (Boxing day test) में जबरदस्‍त टक्‍कर चल रही है. मुकाबले के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी 262 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान के सामने 317 रन का टारगेट रखा. चौथे दिन एलेक्‍स कैरी (Alex Carey) का बल्‍ला चला और उन्‍होंने फिफ्टी लगाई. कैरी जब  कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के साथ क्रीज पर थे, उस दौरान पाकिस्‍तानी गेंदबाज मुंह लटकाकर तमाशा देखने पर मजबूर हो गया. घटिया फील्डिंग के कारण आमिर जमाल को अपनी एक गेंद पर 5 रन खाने पड़े.  उनकी इस एक गेंद पर ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ने कोई बाउंड्री तक नहीं लगाई.


बात 74.3 ओवर की है. स्‍ट्राइक पर पैट कमिंस थे. अटैक पर जमाल थे. कमिंस ने कवर्स की तरफ खूबसूरत शॉट खेला और आसानी से दो रन ले लिए, मगर पाकिस्‍तान के ओवर थ्रो की वजह से कमिंस और कैरी ने तीन रन और दौड़कर जोड़ लिए. यानी उन्‍होंने एक गेंद पर दौड़कर 5 रन बनाए. जमाल मुंह लटकाकर ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को ओवर थ्रो का फायदा उठाते हुए देखते रहे.  

 

जमाल का शिकार बने कमिंस

 

ये भी पढ़ें :- 

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी