पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए टैक्सस चार्जर्स (Texas Chargers) को यूएस मास्टर्स टी10 (US Masters T10) टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया. उन्होंने बॉलिंग में दो ओवर में 16 रन देकर दो शिकार किए. फिर मोहम्मद हफीज ने 24 गेंद में तीन चौकों व सात छक्कों से नाबाद 68 रन की पारी खेली जिससे टैक्सस ने दूसरे क्वालिफायर में सात विकेट से जीत दर्ज की. सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफॉर्निया नाइट्स ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए जैक कैलिस ने 22 गेंद में दो चौकों व छह छक्कों से नाबाद 56 रन बनाए. टैक्सस ने हफीज के दमदार खेल के बूते सात गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया. फाइनल में बेन डंक की कप्तानी वाली टीम मिस्बाह उल हक के नेतृत्व वाली टीम न्यूयॉर्क वॉरियर्स से खेलेगी. यूएस मास्टर्स टी10 फाइनल 27 अगस्त को होगा.
पहले बैटिंग करते हुए कैलिफॉर्निया की बैटिंग के हीरो कैलिस और भारत के मिलिंद कुमार रहे. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी हुई. इन दोनों ने एरॉन फिंच (आठ गेंद में 11 रन) का विकेट सस्ते में गिरने का टीम पर असर नहीं पड़ने दिया. आठवें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन के पार हो गया. कैलिस की तूफानी बैटिंग को मिलिंद से बढ़िया सहारा मिला. उन्होंने 19 गेंद में तीन छक्के और इतने ही चौके लगाते हुए 41 रन बनाए. उन्हें मोहम्मद हफीज ने आउट किया. आखिरी ओवर्स में एश्ले नर्स और रिकार्डो पॉवेल 10-10 रन बना सके. बावजूद इसके कैलिफॉर्निया ने 139 रन का तगड़ा स्कोर बनाया.
टैक्सस की तूफानी बैटिंग
ये भी पढ़ें
Asia Cup से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट में बवंडर, खिलाड़ी नहीं साइन कर रहे कॉन्ट्रेक्ट, पैसे, विज्ञापन और टी20 लीग्स पर तनातनी
'भाई मर जा अगर मरना है, बस पकड़ के रखियो', भारतीय टीम ने कैसे इतिहास रचकर वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में ली धमाकेदार एंट्री