Sohail Khan 4 wickets in 4 balls: अमेरिका में चल रही यूएस मास्टर्स टी10 (US Masters T10) में 22 अगस्त को न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने अटलांटा राइडर्स को छह विकेट से पीट दिया. उसने सोहैल खान के चार गेंदों में चार विकेटों की बदौलत अटलांटा टीम को छह विकेट पर 103 के स्कोर पर रोका. फिर जोनाथन कार्टर (19 गेंद में नाबाद 41) के तूफानी खेल के बूते लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल किया. कार्टर की पारी में दो चौके व चार छक्के शामिल रहे. यह न्यूयॉर्क की चार मैचों में तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. वहीं अटलांटा को चार मैच में दूसरी शिकस्त मिली. यह टीम पैंदे में है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली अटलांटा को शुरुआत अच्छी मिली. उथप्पा और वेस्ट इंडीज से आने वाले लेंडल सिमंस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. भारतीय खिलाड़ी ने 25 गेंद में दो छक्कों और इतने ही चौकों से 32 रन बनाए तो सिमंस ने 23 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 41 रन की पारी खेली. इनके जाने के बाद बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया. अटलांटा ने आखिरी 14 गेंद में 23 रन बनाए और छह विकेट गंवाए. इससे टीम 120 के आसपास पहुंचने में नाकाम रही.
सोहैल ने कैसे लिए लगातार चार विकेट
इसके बाद मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क की टीम ने कामरान अकमल (4) और रिचर्ड लेवी (4) को सस्ते में गंवा दिया. तिलकरत्ने दिलशान ने 14 गेंद में दो छक्कों व एक चौके से 24 रन बनाए. उनके बाद कार्टर ने धूम मचाई और टीम को लक्ष्य तक ले गए. शाहिद अफरीदी ने 10 गेंद में एक चौके व छक्के से 14 रन बनाए. मिस्बाह आठ गेंद में दो छक्कों से 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
कौन हैं सोहैल खान
सोहैल ने पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. इसके तहत नौ टेस्ट में 27, 13 वनडे में 19 और पांच टी20 में पांच विकेट लिए. वे 2016 में आखिरी बार वनडे व टेस्ट और 2017 में टी20 मैच खेले थे. 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने 55 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. यह वनडे में उनकी बेस्ट बॉलिंग रही थी.
ये भी पढ़ें
Harry Brook Century: इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह तो ठोका The Hundred का सबसे तेज शतक, टीम फिर भी हारी, हो गई बाहर
India Pakistan World Cup Match टिकटों की कीमत उड़ा देगी होश! अहमदाबाद में मैच देखने को तुड़ानी पड़ सकती है एफडी