UP T20 League : उत्तर प्रदेश में खेली जाने वाली यूपी टी20 लीग में कप्तान रिंकू सिंह के बिना ही उनकी टीम मेरठ मेवरिक्स पहली बार चैंपियन बन गई. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 सीजन खेलने वाले समीर रिजवी ने कानपुर के लिए 36 गेंदों में 57 रन बनाए मगर 191 रनों के लक्ष्य को उनकी टीम के गेंदबाज बचा नहीं सके. मेरठ की टीम ने 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 196 रन बनाने के साथ पांच विकेट से मैच को अपने नाम करते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया.
समीर रिजवी ने बनाए 57 रन
फाइनल मैच में कानपुर की टीम के सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह ने 23 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 56 रन की पारी खेली. जबकि उनके अलावा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले समीर रिजवी ने 36 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के से 57 रन की पारी खेली. इन दोनों की फिफ्टी से कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 190 रन का टोटल बनाया. जबकि मेरठ की टीम से सबसे अधिक तीन विकेट यश गर्ग ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
LSG के बैटर ने रॉयल्स के लिए ठोका तूफानी शतक, 9 छक्के से 115 रन उड़ाकर टीम को दिलाई विस्फोटक जीत