VHT 2025: अंगकृष रघुवंशी कैच लेने की कोशिश में घायल, सिर-कंधे पर लगी चोट, ले जाया गया अस्पताल

VHT 2025: अंगकृष रघुवंशी कैच लेने की कोशिश में घायल, सिर-कंधे पर लगी चोट, ले जाया गया अस्पताल
अंगकृष रघुवंशी को उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी. (Photo: X)

Story Highlights:

अंगकृष रघुवंशी को उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में चोट लगी.

अंगकृष रघुवंशी को आगे की जांच व इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई और उत्तराखंड के मुकाबले में युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी चोटिल हो गए. जयपुर में खेले जा रहे मैच के दौरान उन्हें चोट लगी. एक कैच लेने की कोशिश में उनका सिर और कंधा जोर से जमीन से टकराया. इसके बाद वे वहीं पर ले गए. अंगकृष रघुवंशी को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. उन्हें सवाई मान सिंह स्टेडियम के पास में ही मौजूद संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अंगकृष रघुवंशी को कैसे लगी चोट

 

रघुवंशी ने मिडविकेट के इलाके में ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन की गेंद पर कैच लेने का प्रयास किया था. उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में जब सौरभ रावत ने स्लॉग स्वीप खेला तो गेंद हवा में गई. रघुवंशी डीप मिडविकेट पर बाउंड्री के पास खड़े थे. वे कैच लपकने के लिए पूरी ताकत से गए. डाइव लगाने के दौरान उनका सिर जमीन से लगा. इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे. मुंबई के खिलाड़ियों और मेडिकल स्टाफ ने फौरन उन्हें संभाला. लेकिन दर्द के चलते रघुवंशी उठ नहीं पा रहे थे. ऐसे में उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.

रघुवंशी नहीं हिला पा रहे थे गर्दन

 

रघुवंशी को अस्पताल ले जाने के लिए स्ट्रेचर और एंबुलेंस को आने में वक्त लगा. इस दौरान सामने आया कि यह खिलाड़ी गर्दन भी नहीं हिला पा रहा था. उनके कंधे में भी चोट आई है. अस्पताल में उनकी आगे की जांच की जाएगी.

21 साल के अंगकृष ने इससे पहले ओपन करते हुए 20 गेंद में 11 रन बनाए थे. वे और रोहित शर्मा साथ में ओपन करने उतरे थे. हालांकि रोहित खाता नहीं खोल सके और गोल्डन डक पर आउट हुए. लेकिन हार्दिक तमोरे, सरफराज खान, मुशीर खान के अर्धशतकों से टीम ने सात विकेट पर 331 रन का स्कोर बनाया.