रोहित शर्मा पहली बॉल पर डक‍ पर आउट, शतक ठोकने के बाद स्टार बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फ्लॉप

रोहित शर्मा पहली बॉल पर डक‍ पर आउट, शतक ठोकने के बाद स्टार बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में फ्लॉप
रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए.

पिछले मैच में रोहित शर्मा ने सेंचुरी लगाई थी.

IPL ऑक्शन में लगी 14.2 करोड़ की लॉटरी, अब पिता का कर्ज चुकाएगा CSK का ख‍िलाड़ी

एक बार फिर रोहित की आतिशी बल्लेबाजी को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे, मगर इस मुकाबले में रोहित ने फैंस को निराश कर दिया और जीरो पर आउट हो गए और इसी के साथ स्टेडियम भी खाली होने लगा. इस मैच में यह उनकी पहली गेंद थी और उसी पर वह अपना विकेट गंवा बैठे.

पुल शॉट की कोशिश में गंवाया विकेट

मुंबई को पहले ही ओवर की आख‍िरी गेंद पर पहला झटका लग गया. बोरा ने पूर्व भारतीय कप्तान को जगमोहन नागरकोटी के हाथों कैच आउट करा दिया.वह पुल शॉट की कोश‍िश कर रहे थे. नागरकोटी ने इसके बाद रघुवंशी को बोल्ड करके मुंबई को छठे ओवर में 22 रन पर दूसरा झटका दिया.

शतक के साथ वापसी

भारत के लिए अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलने वाले रोहित ने बीते दिनों शतक के साथ करीब आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी. उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर का सबसे तेज शतक लगाया था. सिक्किम के खिलाफ उन्होंने 62 गेंदों में अपना पूरा किया था. इससे पहले उनका सबसे तेज शतक 63 गेंदों में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आया था. यह उनका लिस्ट ए क्रिकेट में 37वां शतक था. शतक पूरा करने के बाद उनकी बैटिंग और आतिशी हो गई थी. अपनी 155 रन की पारी में उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे.

मुंबई की ताकत बढ़ी, यशस्वी जायसवाल की साल खत्म होने से पहले होगी वापसी!