कर्नाटक से आने वाले देवदत्त पडिक्कल का बल्ला इन दिनों रनों का अंबार लगा रहा है. पडिक्कल ने भारत में जारी 50 ओवरों वाली लिस्ट-ए विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैचों में चार शतक लगाए हैं. इसके बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम इंडिया के ऐलान में पडिक्कल का नाम गायब रहा और इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिला. हालांकि पडिक्कल के अलावा शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी की भी वापसी नहीं हो सकी.
शमी का क्या खत्म हो गया करियर? 47 विकेट भी नहीं दिला सके टीम इंडिया में जगह
पडिक्कल का दमदार प्रदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी के जारी 2025-26 सीजन में पडिक्कल अब तक पांच मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 147, 124, 22, 113 और 108 रनों की पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 514 रन बनाए और उनका औसत 102 का रहा. इसके बावजूद यह प्रदर्शन टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं साबित हुआ. पडिक्कल अब तक घरेलू क्रिकेट में 38 लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 83.38 की शानदार औसत से 2585 रन बनाए हैं और 13 शतक जड़ चुके हैं. पडिक्कल भारत के लिए अब तक दो टेस्ट और दो टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका वनडे डेब्यू अभी तक नहीं हो पाया है.

