टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने विदर्भ के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जमाए. विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में हार्दिक पंड्या का बल्ला जमकर बोला. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 3 जनवरी को राजकोट के मैदान पर खेला गया. पंड्या ने बड़ौदा के लिए 68 गेंदों पर शतक ठोका और लिस्ट ए में अपना पहला 100 पूरा किया. लेकिन अंत में उनकी टीम बड़ौदा 9 विकेट से मैच हार गई. विदर्भ ने 41.4 ओवरों में 1 विकेट गंवा 296 रन बना लिए. अथर्व ताइदे ने 65, अमन मोखाड़े ने 150 और ध्रुव शोरे ने 65 रन बनाए.
32 साल के इस बैटर ने टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला जब टीम के 5 विकेट 71 रन पर गिर गए थे. इस दौरान उन्हें क्रुणाल पंड्या से सपोर्ट मिला. क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं विष्णु सोलंकी ने 17 गेंदों पर 26 रन ठोके.
भाई के साथ की अहम साझेदाकरी
पंड्या ने क्रुणाल के साथ 65 रन की साझेदारी की. वहीं सोलंकी के साथ उन्होंने 45 रन की साझेदारी कीय पंड्या ने 44 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. पंड्या ने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए. अंत में उन्हें यश ठाकुर ने 46वें ओवर में आउट किया. लेकिन तब तक बड़ौदा की टीम 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी थी. पंड्या की कमाल की पारी की बदौलत बड़ौदा ने 9 विकेट गंवा 293 रन ठोके. विदर्भ की ओर से ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की और 64 रन देकर कुल 4 विकेट लिए.
वहीं दूसरी ओर अक्षर पटेल ने गुजरात को मुश्किलों से बाहर निकाला. एक समय उनकी टीम 3 विकेट गंवा 29 रन पर थी. लेकिन अक्षर ने 111 गेंदों पर 130 रन ठोके. अक्षर ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. लेफ्ट हैडेंड बैटर ने 58 गेंदों पर 51 रन ठोके.

