विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीज़न में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा है. वनडे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में जुटे तिलक ने 118 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 109 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
तिलक वर्मा ने कितने रन बनाए ?
राजकोट के मैदान पर खेले गए इस मैच में हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. शुरुआत अच्छी नहीं रही और 39 रन के स्कोर तक टीम के दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और 118 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाए.
उनका अच्छा साथ देते हुए अभिरथ रेड्डी ने 64 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली. इन दोनों की पारियों के दम पर हैदराबाद ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह तिलक वर्मा का लिस्ट-ए करियर का छठा शतक रहा.
अर्शदीप के 'पंजे' में फंसा सिक्किम, 75 पर ढेर करके पंजाब ने 38 गेंद में जीता मैच
50-50 ओवर के फॉर्मेट में कितने रन बना चुके हैं तिलक ?
तिलक वर्मा ने भारत के लिए साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से पिछले दो वर्षों में वह भारत के लिए सिर्फ पांच वनडे मैच ही खेल पाए हैं, जिनमें उनके नाम 68 रन दर्ज हैं. हालांकि, 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तिलक 1,183 रन बना चुके हैं. टी20 टीम इंडिया में तिलक वर्मा अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं, लेकिन वनडे टीम में उनका स्थान अभी तय नहीं है. ऐसे में लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर तिलक भारतीय वनडे टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे. अब तक वह 45 लिस्ट-ए मैचों में 1,724 रन बना चुके हैं.

