विराट कोहली और रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने पर कितने रुपये मिले? कमाई का खुलासा

विराट कोहली और रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने पर कितने रुपये मिले? कमाई का खुलासा
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच खेले. (PC:Getty)

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की.

कोहली और रोहित ने दो मैच खेले.

Virat Kohli-Rohit Sharma earning: विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने शतक लगाकर सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की. कोहली के दिल्ली के लिए तो रोहित ने मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच खेले. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के विजय हजारे ट्रॉफी में लौटने से भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में नई जान आ गई है. उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे. इस टूर्नामेंट के दौरान कभी बेजान से नजर आने वाले स्टेडियम पिछले दो राउंड में खचाखच भरे रहे.

अनुभव के हिसाब से पेमेंट

दरअसल 2025-26 सीजन के लिए मैच फीस एक टियर सिस्टम पर आधारित है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि किसी खिलाड़ी ने कितने लिस्ट A मैच खेले हैं. यहां पेमेंट अनुभव के हिसाब से तय किया जाता है, जो कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को सबसे ऊंची कैटेगरी में रखता है.

60 हजार रुपये फीस

जिन खिलाड़ियों ने 40 से ज़्यादा लिस्ट A मैच खेले हैं, वे सीनियर कैटेगरी में आते हैं और अगर वे प्लेइंग XI का हिस्सा हैं तो उन्हें हर मैच के लिए 60 हजार रुपये मिलते हैं और अगर वे रिज़र्व में हैं तो 30 हजार रुपये मिलते हैं. जिन खिलाड़ियों ने 21 से 40 लिस्ट A मैच खेले हैं, उन्हें मिड-लेवल खिलाड़ी माना जाता है और उन्हें प्लेइंग XI में होने पर हर मैच के लिए 50 हजार रुपये और रिज़र्व में होने पर 25 हजार रुपये मिलते हैं. 20 तक लिस्ट ए मैच खेलने वाले प्लेयर्स की जूनियर कैटेगरी में हर मैच के लिए 40 हजार रुपये और बेंच पर होने पर 20 हजार रुपये मिलते हैं.

सीनियर कैटेगरी में कोहली और रोहित

मौजूदा सीज़न में दिल्ली की तरफ से खेलने वाले कोहली और मुंबई की तरफ से खेलने वाले रोहित को किसी भी दूसरे अनुभवी घरेलू क्रिकेटर की तरह ही मैच फीस मिलती है. दोनों सीनियर कैटेगरी में आते हैं और उन्हें हर मैच के लिए 60 हजार रुपये मिलते हैं. यह आंकड़ा उनकी इंटरनेशनल कमाई से बिल्कुल अलग है, क्योंकि BCCI उन्हें हर वनडे के लिए 6 लाख रुपये देता है. विजय हजारे ट्रॉफी में मैच फीस के अलावा खिलाड़ियों को डेली अलाउंस भी मिलता है. इसके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड में आमतौर पर 10,000 रुपये का कैश प्राइज़ होता है.