RCB ने सात करोड़ में जिस ऑलराउंडर को खरीदा, वो तीन दिन बाद बना कप्तान, रजत पाटीदार की ली जगह

RCB ने सात करोड़ में जिस ऑलराउंडर को खरीदा, वो तीन दिन बाद बना कप्तान, रजत पाटीदार की ली जगह
वेंकटेश अय्यर और रजत पाटीदार

Story Highlights:

वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन में सात करोड़ रुपये में खरीदा था.

वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी करेंगे.

मैं अच्छा कर रहा था, लेकिन..., इशान ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर तोड़ी चुप्पी

30 साल के अय्यर को ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, इससे पहले 2021 से 2025 तक चार साल कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. मध्य प्रदेश के लिए कप्तानी की यह भूमिका अय्यर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

ये ख‍िलाड़ी भी स्क्वॉड में शामिल

टीम में अनुभवी खिलाड़ी यश दुबे और IPL स्टार कुमार कार्तिकेय भी शामिल हैं, जो 2022 से 2024 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद पिछले साल राजस्थान रॉयल्स में चले गए थे. इसके अलावा शुभम शर्मा और हरप्रीत सिंह भी 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, जबकि माधव तिवारी का चयन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा. पिछले सीजन रजत पाटीदार ने इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी.

स्टार्क के हाथों 12वीं बार आउट होने पर स्टोक्स गुस्से से हुए लाल, Video