विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पंत फ्लॉप, विराट कोहली के बिना फिर भी जीत गई दिल्ली

विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषभ पंत फ्लॉप, विराट कोहली के बिना फिर भी जीत गई दिल्ली
विजय हजारे ट्रॉफी में एक्शन में ऋषभ पंत(photo: social media)

Story Highlights:

विजय हजारे में दिल्ली की जीत हुई है

दिल्ली ने सौराष्ट्र को हरा दिया

दिल्ली की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला जीत लिया है. इस मैच में विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे. सौराष्ट्र के खिलाफ ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने चेज किया और और तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया. दिल्ली के सामने 321 रन का लक्ष्य था और तीन विकेट और 7 गेंद शेष रहते दिल्ली ने जीत हासिल की.

पंत हुए फ्लॉप

ऋषभ पंत यहां फ्लॉप हुए और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए. विकेटकीपर बैटर को भारत की वनडे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो फ्लॉप रहे. उनके आउट होने के तरीके को देखते हुए एक बार फिर ये कहा जा रहा है कि क्या वो वनडे में सही ढंग से प्रदर्शन कर पाएंगे.

तेजस्वी और हर्ष ने दिलाई जीत

पंत के आउट होने के बाद सौराष्ट्र की टीम ने दिल्ली पर मजबूत पकड़ बना ली थी. लेकिन इसके बाद तेजस्वी सिंह ने 51 गेंदों पर 53 रन ठोके. वहीं हर्ष त्यागी ने 45 गेंदों पर 49 रन ठोके. अंत में नवदीप सैनी ने कमाल की बैटिंग की और मैच को पूरी तरह दिल्ली के पाले में डाल दिया. इस गेंदबाज ने 29 गेंदों पर 34 रन ठोके. दिल्ली ने 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया.

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी में पंत का ये तीसरा मैच था. इस दौरान सिर्फ गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला चला था जहां उन्होंने 79 गेंदों पर 70 रन ठोके थे. लेकिन बाकी दो मैचों में वो फ्लॉप रहे. दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो नवदीप सैनी ने 10 ओवरों में 3 विकेट लिए. प्रिंस यादव, हर्ष त्यागी और अर्पित राणा ने उनका साथ दिया लेकिन इसके बावजूद सौराष्ट्र ने 320 रन बना दिए. सौराष्ट्र की ओर से विश्वराज जडेजा की शतकीय पारी बेकार गई और वो 115 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रुचित अहिर ने भी 95 रन ठोके लेकिन कुछ काम नहीं आ पाया और टीम हार गई.